यह खबर पढ़ें:- GATE 2025 Result हुआ जारी, इस लिंक से चेक करें परिणाम
इस परीक्षा के लेवल-1 में 4,61,321 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 4,06,953 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं लेवल-2 में 10,83,197 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 9,70,303 परीक्षा में उपस्थित रहे। कुल मिलाकर 15,44,518 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया, और 13,77,256 ने परीक्षा दी। बोर्ड ने 27 और 28 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया था। अब परीक्षार्थी आंसर-की और परिणाम की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
REET 2024: इतने उम्मीदवार हुए थे शामिल
इस परीक्षा के लेवल-1 में 4,61,321 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 4,06,953 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं लेवल-2 में 10,83,197 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 9,70,303 परीक्षा में उपस्थित रहे। कुल मिलाकर 15,44,518 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया, और 13,77,256 ने परीक्षा दी। बोर्ड ने 27 और 28 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया था। अब परीक्षार्थी आंसर-की और परिणाम की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।
यह खबर पढ़ें:- AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया का समय हो रहा खत्म, जल्द ऐसे करें आवेदन
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारीक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।
How to Download REET Answer Key 2024: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारीक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर “REET Answer Key 2024 (Level 1 & 2)” लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद अपने लेवल (Level 1 या Level 2) का चयन करें। आपके सामने प्रश्नों के सही उत्तर दिखाई देंगे।
भविष्य में उपयोग के लिए आंसर-की को डाउनलोड और सेव करके रख लें। यह खबर पढ़ें:- BHU निर्माण के लिए काशी नरेश ने रख दी थी अजीब-ओ-गरीब शर्त, पंडित मदन मोहन मालवीय ने पूरा कर बनवाया प्रसिद्ध विश्वविद्यालय