Bihar Board 10th Result: इतने छात्रों ने लिया था भाग
बता दें कि इस वर्ष BSEB 10वीं की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 15.68 लाख छात्रों ने भाग लिया। परीक्षा के परिणाम को छात्र आधिकारिक वेबसाइटों results.biharboardonline.com, biharboardonline.com, और biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
Bihar Board 12th Result: इतने प्रतिशत छात्रों ने किया पास
इस बार के बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में तीनों स्ट्रीम की बात करें तो साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। बिहार बोर्ड 12वीं साइंस टॉपर प्रिया जायसवाल ने 484 मार्क्स (96.8 फीसदी) बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर अंकिता कुमारी ने 473 मार्क्स (94.6 फीसदी) हासिल किए हैं और बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स टॉपर रौशनी कुमारी ने 475 मार्क्स (95 फीसदी) हासिल किया है।Bihar Board: पिछले साल ऐसा रहा था परिणाम
पिछले साल के बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की बात करें तो परिणाम 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे। इस परीक्षा में कुल 82.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में टॉप किया था। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के आदर्शकुमार (97.60 प्रतिशत – 488 अंक) रहे थे।