
Arvind Kejriwal Daughter Marriage: हर्षिता केजरीवाल की शिक्षा व करियर
हर्षिता केजरीवाल ने अपनी स्कूली पढ़ाई नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से की थी। उन्होंने वर्ष 2014 की IIT-JEE Advanced परीक्षा में 3,322वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की और अपने विभाग में तीसरे स्थान पर रहीं। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें कई प्रतिष्ठित कंपनियों से जॉब ऑफर मिले थे।Sambhav Jain Education: संभव जैन की शिक्षा व करियर
संभव जैन भी IIT दिल्ली के छात्र रहे हैं और वहीं से हर्षिता के साथ पढ़ाई की थी। वर्तमान में वे एक जिनी नामक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम रहे हैं। हर्षिता और संभव ने हाल ही में एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की है।