scriptनई Railway LLP भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ प्रकाशित, 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू | Advertisement published for new Railway LLP Bharti application will start from 10 april for more than 9 thousand posts | Patrika News
शिक्षा

नई Railway LLP भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ प्रकाशित, 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू

Railway LLP Bharti 2025: यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर हो सकती है जो 2024 की ALP भर्ती में आवेदन करने से चूक गए थे या CBT-1 परीक्षा पास नहीं कर पाए थे।

भारतApr 02, 2025 / 11:17 am

Anurag Animesh

Railway LLP Bharti

Railway LLP Bharti

Railway Recruitment Board (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के लगभग 9900 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से शुरू होकर 9 मई 2025 तक चलेगी। जिसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इस खबर में इस भर्ती से जुड़ी जानकारी दी गई है। जिसे नीचे दिए गए डिटेल्स में देखा जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- होमगार्ड भर्ती के बाद BSSC ने अब इन पदों पर निकाली भर्ती, जान लें योग्यता सहित अन्य जरुरी जानकारी

Railway LLP: किसे मिलेगा लाभ?


यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए एक अवसर हो सकती है जो 2024 की ALP भर्ती में आवेदन करने से चूक गए थे या CBT-1 परीक्षा पास नहीं कर पाए थे। पिछली बार, जनवरी 2024 में, रेलवे ने 5,696 पदों पर ALP भर्ती निकाली थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 18,799 कर दिया गया था। वर्तमान में इसकी CBT-2 परीक्षा प्रक्रिया जारी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने अपने भर्ती कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष जनवरी से मार्च के बीच नई ALP भर्ती निकालने की योजना बनाई है।
यह खबर भी पढ़ें:- NMRC: बिना लिखित परीक्षा के नोएडा मेट्रो में नौकरी पाने का मौका, लाखों में मिलेगी सैलरी

Railway LLP Bharti 2025: पिछली भर्ती के आधार पर संभावित योग्यता और चयन प्रक्रिया

शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं पास के साथ ITI या संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।
इंजीनियरिंग डिग्री वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी (SC/ST के लिए 5 वर्ष, OBC के लिए 3 वर्ष)।

RRB ALP Vacancy 2025: चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न


चयन प्रक्रिया में चार चरण हो सकते हैं। प्रथम चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1), द्वितीय चरण – कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2), तीसरा चरण – कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (AT), अंतिम चरण – डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
CBT-1 और CBT-2 दोनों में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे, जबकि एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
CBT-1 (प्रथम चरण) परीक्षा पैटर्न
कुल समय: 60 मिनट
कुल प्रश्न: 75
न्यूनतम पास अंक:

अनारक्षित: 40%

ओबीसी: 30%

एससी: 30%

एसटी: 25%

विषय: गणित, तार्किक क्षमता, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएं
CBT-2 (द्वितीय चरण) परीक्षा पैटर्न
समय: 2 घंटे 30 मिनट
दो भागों में विभाजित:

भाग A
समय: 90 मिनट
प्रश्नों की संख्या: 100
न्यूनतम पास अंक:
अनारक्षित: 40%
ओबीसी: 30%
एससी: 30%
एसटी: 25%
विषय: गणित, तार्किक क्षमता, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान/समसामयिक घटनाएं
भाग B
समय: 60 मिनट
प्रश्नों की संख्या: 75
न्यूनतम पास अंक: 35% (सभी श्रेणियों के लिए)
विषय: संबंधित ट्रेड का सिलेबस

तीसरा चरण – एप्टीट्यूड टेस्ट (AT)
CBT-2 में सफल उम्मीदवारों को एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 42 अंक लाने अनिवार्य होंगे। इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी।
अंतिम चरण – डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
सभी चयनित उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स सत्यापित किए जाएंगे।

यह खबर भी पढ़ें:- JEE Mains 2025: एडमिट कार्ड के अलावा ये डॉक्यूमेंट ले जाना बेहद जरूरी, जान लें ड्रेस कोड सहित अन्य जरुरी गाइडलाइन

Hindi News / Education News / नई Railway LLP भर्ती के लिए विज्ञापन हुआ प्रकाशित, 9 हजार से ज्यादा पदों के लिए इस तारीख से आवेदन शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो