scriptRBSE परीक्षा 6 मार्च से होगी शुरू, संगीनों के साए में रहेंगे 10वीं-12वीं के प्रश्न-पत्र | RBSE Exam Start from 6 March 10th-12th Class Question Papers Under Shadow of Bayonets | Patrika News
डूंगरपुर

RBSE परीक्षा 6 मार्च से होगी शुरू, संगीनों के साए में रहेंगे 10वीं-12वीं के प्रश्न-पत्र

RBSE Update : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा विभाग, बोर्ड की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बार भी संगीनों के साए में रहेंगे 10वीं-12वीं के प्रश्न-पत्र। जानें और क्या सुरक्षा के इंतजामात हैं।

डूंगरपुरFeb 22, 2025 / 10:39 am

Sanjay Kumar Srivastava

RBSE Exam Start from 6 March 10th-12th Class Question Papers Under Shadow of Bayonets
RBSE Update : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा छह मार्च से शुरू होगी। परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से पौने 12 बजे तक होगी। दसवीं की परीक्षा चार अप्रेल व 12वीं की परीक्षा नौ अप्रेल तक होगी। जिला परीक्षा संचालन समिति की ओर परीक्षा व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। जिले में गत बार की तरह इस बार भी केवल राजकीय विद्यालयों को ही परीक्षा केन्द्र बनाया है। जिले के 145 परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राधीक्षकों व अतिरिक्त केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही 29 पेपर कॉर्डिनेटर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा आयोजन की ओर से निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। जिले के 607 राजकीय एवं निजी स्कूलों के सैकंडरी में 25 हजार 953 और सीनियर सैकंडरी में 19 हजार 170 सहित कुल 45 हजार 123 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एवं नकल इंतजामों की रोकथाम को लेकर प्रश्न-पत्र पुलिस थानों में ही रखे जाएंगे।

थानों में रहेंगे प्रश्न-पत्र

डूंगरपुर जिले के 145 परीक्षा केंद्रों के प्रश्न-पत्र 18 पुलिस थानों में रखे जाएंगे। प्रश्न-पत्र निर्धारित शेड्यूल के तहत एक या दो मार्च को आने की संभावना है। साथ ही परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन भी किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष तीन मार्च से शुरू होकर परीक्षा समाप्ति तक सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक चलेगा। वहीं, दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम एक मार्च को प्रारभ होगा। यह 24 घंटे सक्रिय रहेगा। परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

उड़नदस्तों का होगा गठन

बोर्ड ने परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों की कड़ी सुरक्षा व परीक्षा में सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। प्रश्न पत्रों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ संबंधित थानों में पहुंचाया जाएगा। यहां पर केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक, पेपर कॉर्डिनेटर एवं विभाग की ओर से मनोनीत अधिकारियों की देखरेख में सुरक्षित रखवाए जाएंगे। परीक्षा अवधि दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय स्तर पर उडऋन दस्तों का गठन किया जाएगा, जो अकस्मात परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान के इन 2 जिलों में आज चलेगी 30-40 KMPH की रफ्तार से अंधड़, होगी बारिश

तैयारी कार्यशाला आज

केन्द्राधीक्षकों व पेपर कॉर्डिनेटर की कार्यशाला 22 फरवरी को गायत्री मंदिर परिसर सागवाड़ा में राजकीय महिपाल उमावि के संयोजन में सुबह 11 बजे होगी। कार्यशाला में बोर्ड से नियुक्त दक्ष प्रशिक्षक परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी देंगे।

Hindi News / Dungarpur / RBSE परीक्षा 6 मार्च से होगी शुरू, संगीनों के साए में रहेंगे 10वीं-12वीं के प्रश्न-पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो