scriptDungarpur: सच्चा प्यार पाने के लिए पत्नी-बच्चों को छोड़ प्रेमिका के पास गया… उसने जो किया वह दिल दहलाने वाला था | rajasthan-dungarpur-man-left-his-wife-for-girlfriend-she-burnt-him | Patrika News
डूंगरपुर

Dungarpur: सच्चा प्यार पाने के लिए पत्नी-बच्चों को छोड़ प्रेमिका के पास गया… उसने जो किया वह दिल दहलाने वाला था

Man Left Wife For Girlfriend: ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

डूंगरपुरMar 26, 2025 / 09:25 am

JAYANT SHARMA

lover
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के नोकना गांव में एक अधजले शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की पहचान ओबरी थाना क्षेत्र के नवापादर निवासी 55 वर्षीय सोमा रोत के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
खेतों में मिला अधजला शव
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ ग्रामीण जब सुबह खेतों में काम करने पहुंचे तो उन्हें अधजली हालत में एक शव दिखाई दिया। यह खबर पूरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पृष्ठभूमि और संदिग्ध हालात
पुलिस जांच में पता चला कि मृतक सोमा रोत पिछले कई सालों से अपने परिवार से अलग रह रहा था। वह गांव की ही एक महिला के साथ रिश्ते में था और उसी के पीहर में रहता था। अचानक इस तरह उसकी मौत और शव का अधजली हालत में मिलना कई सवाल खड़े करता है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक के बेटे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके पिता का पारिवारिक जीवन से अलग रहना गांव में चर्चा का विषय था। अब जब उनका शव इस हालत में मिला है, तो यह संदेह पैदा होता है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।
पुलिस की जांच जारी
वरदा थाना प्रभारी सुनील चावला ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और जान.पहचान वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद से पूरे गांव में डर और चिंता का माहौल है।

Hindi News / Dungarpur / Dungarpur: सच्चा प्यार पाने के लिए पत्नी-बच्चों को छोड़ प्रेमिका के पास गया… उसने जो किया वह दिल दहलाने वाला था

ट्रेंडिंग वीडियो