script6 बच्चियों के बाद जन्मे इकलौते मासूम की दर्दनाक मौत | The only child born after 6 girls died a painful death | Patrika News
धौलपुर

6 बच्चियों के बाद जन्मे इकलौते मासूम की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रेक्टर ने 3 साल के मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मासूम अपने पिता का इकलौता बेटा था, जो 6 बेटियों के बाद पैदा हुआ था।

धौलपुरMar 23, 2025 / 07:01 pm

Naresh

6 बच्चियों के बाद जन्मे इकलौते मासूम की दर्दनाक मौत The only child born after 6 girls died a painful death
– अनियंत्रित ट्रेक्टर ने कुचला, शौच के लिए बैठा था मासूम

– सदर थाने के गांव ओडेला की घटना

धौलपुर/मनियां. तेज रफ्तार अनियंत्रित एक ट्रेक्टर ने 3 साल के मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मासूम अपने पिता का इकलौता बेटा था, जो 6 बेटियों के बाद पैदा हुआ था। इस दुखद घटना के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना धौलपुर शहर के सदर थाना क्षेत्र के ओडेला गांव में हुई। जब मासूम सडक़ किनारे शौच के लिए बैठा हुआ था।
जानकारी के अनुसार ओडेला गांव के निवासी जिलेदार सिंह का 3 वर्षीय मासूम लवकुश था। जो 6 बच्चियों के बाद जन्मा था। मृतक मासूम के पिता ने बताया कि घटना के बाद उसे जिला अस्पताल धौलपुर भी ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि 6 बच्चियों के बाद जन्मे बेटे लवकुश को लेकर परिवार वाले बड़े ही लाड़ प्यार से पालन पोषण कर रहे थे। लेकिन इस घटना के बाद उनके परिवार पर दुखों का वो पहाड़ टूट पड़ा है, जिसके जख्म शायद ही अब कभी भर सकें।
फिलहाल पुलिस ने मासूम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं परिजनों की दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रेक्टर को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। जबकि चालक फरार हो गया। घटना से परिवार के लोग गहरे सदमे में है।

Hindi News / Dholpur / 6 बच्चियों के बाद जन्मे इकलौते मासूम की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो