scriptराजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, यूपी से मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मच गई चीख पुकार | Road accident in Dholpur, one died due to bus overturning | Patrika News
धौलपुर

राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, यूपी से मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मच गई चीख पुकार

Road accident in Dholpur: राजस्थान में धौलपुर जिले में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।

धौलपुरMar 12, 2025 / 11:18 am

Anil Prajapat

Road accident in Dholpur
धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले में आज सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यूपी से मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, डेढ़ दर्जन से ज्यादा घायल हो गए।
हादसे के सूचना मिलते ही बाड़ी सदर और निहालगंज कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तब तक एक युवकी की मौत हो गई। हादसे में घायल करीब 20 लोगों को एंबुलेंसों की मदद से जिला अस्पताल भेजा। जहां से 6 लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर ​कर दिया।
पुलिस के मुताबिक हादसा धौलपुर-बाड़ी नेशनल हाइवे पर बिजौली के पास बुधवार तड़के हुआ। जब उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के लोग निजी बस से दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन करने जा रहे थे। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 25 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी आने के वजह से हादसा हुआ।

6 घायलों की हालत गंभीर

हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जिसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इसके अलावा 6 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Road accident in Dholpur

ये लोग हुए घायल

हादसे में बस सवार वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र, राकेश कुमार, केश कुमारी, संगीता देवी, शिव प्रताप सिंह, मुकेश, गोविंद, सीपू, शोभा सिंह, संतोष, सोन देवी, कीर्ति देवी, सुमित्रा देवी, सुनैना, सरला देवी, हेमलता, बलवीर सिंह, अमित कुमार और कार्तिक घायल हो गए। सभी घायल उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले है।

हादसे के बाद मच गई चीख पुकार

हादसे के वक्त अधिकतर सवारियां नींद में थी। बस के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। ऐसे में लोग खिड़की से बाहर आने के लिए मशक्कत करते दिखे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
यह भी पढ़ें

होली से पहले घरों में छा गया मातम, विद्यार्थियों समेत 7 लोगों की मौत, कई लोग घायल, छोटी पड़ गई मोर्चरी

हाइवे पर लग गया जाम

बस के पलटते ही हाइवे पर जाम के हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क किनारे खड़ा करवाकर जाम खुलवाया। ऐसे में करीब एक घंटे तक वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Hindi News / Dholpur / राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा, यूपी से मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मच गई चीख पुकार

ट्रेंडिंग वीडियो