जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से खनन की गई बजरी को ट्रैक्टरों के जरिए राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर ले जाया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने एनएच.44 पर सागरपाड़ा चौकी के पास नाकाबंदी की। पुलिस ने जब एक संदिग्ध ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की, तो माफिया के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और विरोध जताने लगे। इसी दौरान, अचानक बौखलाहट में एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी से वाहन दौड़ा दिया और पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।
इस घटना के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में अन्य अवैध बजरी ढोने वाले वाहनों की तलाश शुरू कर दी। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने सख्ती बरतते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि धौलपुर जिले में लंबे समय से बजरी माफिया सक्रिय है और प्रशासन लगातार इन पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रहा है। कई बार फायरिंग तक हो चुकी है।