थानाप्रभारी कृपालसिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का आरोपी अभिमन्यु उर्फ कबीरा पुत्र अर्जुन जाति मीना निवासी लोकूपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित परिवार ने नामजद लिखित तहरीर पुलिस में दी गई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस थाना सरमथुरा पर पीडित बालिका के पिता की तहरीर रिपोर्ट दी गई कि 06 अप्रेल की रात्रि को आरोपी अभिमन्यु उर्फ कबीरा पुत्र अर्जुन मीना निवासी लोकूपुरा थाना सरमथुरा ने उसकी नाबालिग पुत्री को डरा धमका कर घर के बाहर बुलाया उसके बाद जबरदस्ती जंगलात नरी मे खींचकर ले गया. और वहां पर पीडिता के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया और आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सुचना पर लोकूपुरा के जंगलों से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में थानाप्रभारी कृपालसिह, कानि. हरेन्द्र, कानि. देवेन्द्र, कानि. माधवसिह, कानि. प्रदीपसिह आदि शामिल थे।