पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाशों ने गत 6 जून 2023 को गांव लालोनी में अपने साथियों के साथ दीनानाथ गुर्जर के घर पर फायङ्क्षरग और तोडफ़ोड़ की थी। इस घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी कार्यालय से बदमाश महावीर गुर्जर पर 15 हजार और पवन 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। प्रकरण में दो आरोपी समुद्र गुर्जर और रामरज गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि बदमाशों की रविवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी कुरेंंदा मोड पर देखे गए हैं। जिस पर एएसआई फतेह सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर कार्रवाई कर दोनों को धरदबोचा। प्रकरण में फिलहाल दो आरोपित राहुल गुर्जर व अमर सिंह फरार हैं।