scriptफायरिंग मामले में फरार आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार | Father and son absconding in firing case arrested | Patrika News
धौलपुर

फायरिंग मामले में फरार आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार

कंचनपुर थाना पुलिस ने फायरिंग व तोडफ़ोड़ मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपित महावीर गुर्जर और उसका पुत्र पवन गुर्जर निवासी गांव लालोनी है।

धौलपुरFeb 25, 2025 / 07:39 pm

Naresh

फायरिंग मामले में फरार आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार Father and son absconding in firing case arrested
– गिरफ्तारी पर घोषित था इनाम

dholpur, कंचनपुर थाना पुलिस ने फायरिंग व तोडफ़ोड़ मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े आरोपित महावीर गुर्जर और उसका पुत्र पवन गुर्जर निवासी गांव लालोनी है। आरोपितों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस ने बताया कि इनामी बदमाशों ने गत 6 जून 2023 को गांव लालोनी में अपने साथियों के साथ दीनानाथ गुर्जर के घर पर फायङ्क्षरग और तोडफ़ोड़ की थी। इस घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी कार्यालय से बदमाश महावीर गुर्जर पर 15 हजार और पवन 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। प्रकरण में दो आरोपी समुद्र गुर्जर और रामरज गुर्जर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएचओ अनूप सिंह ने बताया कि बदमाशों की रविवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आरोपी कुरेंंदा मोड पर देखे गए हैं। जिस पर एएसआई फतेह सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर कार्रवाई कर दोनों को धरदबोचा। प्रकरण में फिलहाल दो आरोपित राहुल गुर्जर व अमर सिंह फरार हैं।

Hindi News / Dholpur / फायरिंग मामले में फरार आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो