scriptडीएम ने एनएचएआई अधिकारियों को दिखाए गड्ढे, बोले- कब होंगे सही | DM showed the potholes to NHAI officials and asked when will they be repaired | Patrika News
धौलपुर

डीएम ने एनएचएआई अधिकारियों को दिखाए गड्ढे, बोले- कब होंगे सही

राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई की सर्विस लेन पर हो रहे गड्ढे और जलभराव से आमजन को हो रही परेशानी को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एनएचएआई के अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर की।

धौलपुरFeb 26, 2025 / 07:17 pm

Naresh

डीएम ने एनएचएआई अधिकारियों को दिखाए गड्ढे, बोले- कब होंगे सही DM showed the potholes to NHAI officials and asked when will they be repaired
– राष्ट्रीय राजमार्ग 44 की सर्विस लेन की हालत खस्ता

धौलपुर. राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-मुंबई की सर्विस लेन पर हो रहे गड्ढे और जलभराव से आमजन को हो रही परेशानी को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एनएचएआई के अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंचे और नाराजगी जाहिर की। जिला कलक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को सर्विस लेन के गड्ढों को जल्द सही करने और बंद पड़े नालों को खुलवाने के भी निर्देश दिए। इस पहले जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय सडक़ सुरक्षा विशेष टास्क फॉर्स एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में भी एनएचएआई अधिकारियों को सर्विस लेन की स्थिति जल्द सुधारने के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

गौरतलब रहे कि पत्रिका ने 25 फरवरी के अंक में ‘हाइवे बनाने वाले गड्ढों का नहीं कर पाए समाधान’ प्रमुखता से फोटो स्टोरी प्रकाशित की थी। जिस पर जिला कलक्टर ने बैठक में ही एनएचएआई अधिकारियों से सवाल जवाब किए। उन्होंने कहा कि सर्विस लेन के गड्ढों से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि गड्ढों की वजह से कई दफा वाहन इनमें फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। उधर, नगर परिषद प्रशासन की ओर से भी हाल में एनएच 44 और एनएच 11बी पर बंद पड़े नालों को खुलवाने और इन्हें आपस में लिंक करने के लिए भी पत्र लिखा है।

Hindi News / Dholpur / डीएम ने एनएचएआई अधिकारियों को दिखाए गड्ढे, बोले- कब होंगे सही

ट्रेंडिंग वीडियो