scriptधौलपुर में नाले से अतिक्रमण हटाने पर विवाद, कांग्रेस नेता समर्थकों ने की कलक्टर से धक्का-मुक्की, तनाव | Controversy over removing encroachment from drain in Dholpur | Patrika News
धौलपुर

धौलपुर में नाले से अतिक्रमण हटाने पर विवाद, कांग्रेस नेता समर्थकों ने की कलक्टर से धक्का-मुक्की, तनाव

धौलपुर शहर के सेठ प्रताप चौराहा के पास स्थित पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युमन सिंह की कोठी के पास शुक्रवार देर शाम अतिक्रमण हटाने पर विवाद हो गया।

धौलपुरApr 04, 2025 / 09:41 pm

Kamlesh Sharma

Dholpur
धौलपुर। शहर के सेठ प्रताप चौराहा के पास स्थित पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युमन सिंह की कोठी के पास शुक्रवार देर शाम अतिक्रमण हटाने पर विवाद हो गया। इसको लेकर कुछ समर्थकों ने जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी के साथ धक्का-मुक्की कर दी। सूचना पर एसपी भारी पुलिस के साथ पहुंचे और समर्थकों को वहां से दूर किया।
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन से शहर में नगर परिषद् प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। इसमें शहर के सभी नालों को खोला जा रहा है। पिछले साल बारिश के कारण शहर में दर्जनों कॉलोनियां जलमग्न हो गई थी। ऐसे हालात से बचने के लिए देर शाम एक और नाले से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया।
dholpur
प्रशासन का पक्ष है कि नाले पर पूर्व मंत्री के आवास से सटी उनकी व्यावसायिक श्रेणी के भवन का भी कुछ अतिक्रमण है। उनके भवन के सामने जैसे ही जेसीबी ने खुदाई शुरू की तो समर्थकों की भीड़ जुट गई। कलक्टर के साथ हुई धक्का-मुक्की के बाद तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि अभी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर रात तक जारी रखी जाएगी।

इनका कहना है

मैं नाले से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान वहां खड़ा हुआ था। मेरे साथ धक्का मुक्की की गई है। एफआइआर के बारे में बाद में सोचा जाएगा। पहला काम अतिक्रमण हटाने का है।
श्रीनिधि बीटी, जिला कलक्टर धौलपुर

Hindi News / Dholpur / धौलपुर में नाले से अतिक्रमण हटाने पर विवाद, कांग्रेस नेता समर्थकों ने की कलक्टर से धक्का-मुक्की, तनाव

ट्रेंडिंग वीडियो