scriptमां ने अपने हाथों से घोंटा ‘ममता’ का गला, पति से झगड़े के बाद 5 साल की बेटी को दी दर्दनाक मौत | After a quarrel with her husband, an angry mother killed her daughter | Patrika News
धौलपुर

मां ने अपने हाथों से घोंटा ‘ममता’ का गला, पति से झगड़े के बाद 5 साल की बेटी को दी दर्दनाक मौत

पति पत्नि की लड़ाई से गुस्साई मां ने अपनी ममता को कलंकित कर अपनी ही मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतका की सगी मां को गिरफ्तार किया है।

धौलपुरApr 10, 2025 / 01:12 pm

Naresh

पति से झगड़े के बाद गुस्साई मां ने की बेटी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार After a quarrel with husband, an angry mother killed her daughter, police arrested her
Dholpur News: राजाखेड़ा.पति पत्नि की लड़ाई से गुस्साई मां ने अपनी ममता को कलंकित कर अपनी ही मासूम बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने मृतका की सगी मां को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया की विगत 25 मार्च को थाना राजाखेड़ा में गीता पत्नी रविन्द्र कुमार जाति कोली निवासी ग्राम कुर्रा थाना राठ जनपद हमीरपुर उत्तरप्रदेश ने एक मुकदमा दर्ज कराया था कि वह पूरे परिवार सहित ईटा पाथने का काम करती है। जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता है। वह पिछले वर्ष7 सितम्बर को अपने पति रविन्द्र कुमार एवं बच्चों (2 पुत्रिया वर्षा उम्र 4 वर्ष, अम्रता 6 वर्ष एवं एक पुत्र धीरज उम्र 10 वर्ष है) को साथ लेकर ईंट भट्टा राजाखेड़ा में ईंटा पाथने आई थी। 16 मार्च को उसकी पुत्री वर्षा की अचानक मृत्यु हो गई, लेकिन मृत्यु का कोई कारण नहीं पता चला।

यह भी पढ़ें

शादी के डेढ़ महीने बाद ही शहीद हुआ जवान, इकलौते बेटे का पार्थिव देह देखकर बेसुध हुई मां, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

वहां मौजूद ठेकेदार एवं अन्य लोगों ने गीता व उसके पति को बच्चों सहित गांव भेज दिया। गीता एवं उसका पति बच्ची की मौत से बेसुध हो गया था। वह जब अपनी बच्ची का शव लेकर ग्राम कुर्रा आई तो अन्य परिवारीजन एवं गांव वालों की सलाह पर प्रार्थिया ने अपनी बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जिसमें जानकारी हुई कि बालिका की गला घोंट हत्या की गई है। उसने पुत्री की हत्या का आरोप अज्ञात व्यक्ति पर लगाया था

जांच के दौरान खुली पोल

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरम्भ की तो सामने आया कि परिवादी का पति शराब पीने का आदी है जो आए दिन शराब पीकर गीता से झगड़ा व मारपीट करता था। घटना के दिन भी गीता व उसके के पति में आपस में झगड़ा हो गया था, जिसे लेकर गुस्से व आवेश में आकर गीता ने ही अपनी पुत्री वर्षा उम्र करीब 5 साल का गला दबाकर मार कर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया। जिसको खेत में कार्य कर रहे मजदूर ने देख लिया था। ततपश्चात गीता को भट्टा मालिक की सूचना पर आरडी भट्टा सिलावट रोड से हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो वह टूट गई और अपना जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया।

Hindi News / Dholpur / मां ने अपने हाथों से घोंटा ‘ममता’ का गला, पति से झगड़े के बाद 5 साल की बेटी को दी दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो