‘एमपी का रोड नेटवर्क अगले 2 साल में अमेरिका से बेहतर होगा…’
Union Minister Nitin Gadkari: बदनावर में 5,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकार्पण और शिलान्यास किया…।
Union Minister Nitin Gadkari: मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर में 10 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी। मंत्री नितिन गडकरी ने 5,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा।
‘अगले 2 साल में अमेरिका से बेहतर होगा एमपी का रोड नेटवर्क’
नितिन गडकरी ने बदनावर में प्रदेश को 5800 करोड़ की सौगात देते हुए मंच से कहा कि- मध्य प्रदेश बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है और मध्यप्रदेश की प्रगति के इतिहास को मैं बहुत नजदीक से देख रहा हूं। मैं आप सबको मध्यप्रदेश की जनता को मुख्यमंत्री को, मंत्री जी को सांसदों को इस बात का विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर मध्यप्रदेश का नेशनल हाईवे रोड नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बनेगा। उन्होंने मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है। यह देखकर अच्छा लगता है।
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की सौगात पूरब को पश्चिम और उत्तर से दक्षिण को जोड़ रही है। गरोठ वाला राजमार्ग जबलपुर से आकर देवास से उज्जैन जाएगा। इससे हमें फायदा होगा। दूसरी ओर उज्जैन के बाद सुपर एक्सप्रेस वे शुरू होगा। यह मार्ग दिल्ली-मुंबई की 14 घंटे की दूरी घटाकर 7 घंटे कर देगा। यह विकास वास्तव में क्रांति है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के नेतृत्व में भारत की सड़कें चमचमा गईं हैं। उन्होंने गांव से गांव को जोड़ दिया। इस मामले में मध्यप्रदेश भाग्यशाली है।