scriptCrime News: नहर में तैरती मिली ठेकेदार की लाश, हत्या या हादसा… जांच में जुटी पुलिस | Crime News: Contractor's body found floating in the canal | Patrika News
धमतरी

Crime News: नहर में तैरती मिली ठेकेदार की लाश, हत्या या हादसा… जांच में जुटी पुलिस

Crime News: महानदी मुख्य नहर में एक ठेकेदार का शव तैरता मिला। शव की पहचान देवव्रत प्रसाद (36) निवासी चिरमिरी के रूप में हुई। वह पेशे से ठेकेदार था। उसके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर था।

धमतरीApr 15, 2025 / 09:15 am

Khyati Parihar

Crime News: नहर में तैरती मिली ठेकेदार की लाश, हत्या या हादसा... जांच में जुटी पुलिस
Crime News: धमतरी जिले के मुख्य नहर में चिरमिरी के ठेकेदार की लाश मिली है। स्नान के लिए गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 22 किमी दूर ठेकेदार का कार भी मिला है। शव निकालकर पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांडेसरा के मुख्य नगर में एक लाश मिली। नहाने गए ग्रामीणों ने लाश को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें

Murder Case: पति ने बेरहमी से पत्नी को उतारा मौत के घाट, घर से आ रही थी मासूम के रोने की आवाज, फिर… मंजर देख लोगों के उड़े होश

इलाके में फैली सनसनी

शव की शिनाख्त ग्राम चिरमिरी निवासी देवव्रत प्रसाद (36) पिता धीरेन्द्र प्रसाद के रूप में की गई। बताया गया है कि मृतक पेशे से बिजली ठेकेदार है। ठेकेदार की लाश नहर में मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं 22 किमी पहले कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नहर नाका के पास कार मिली। कार क्रमांक-सीजी-04-एनजी-0139 ठेकेदार की बताई जा रही है। कार के अंदर एक नीले रंग का बैग भी मिला है।
डीएसपी रागिनी तिवारी ने बताया कि नहर में मिली लाश चिरमिरी निवासी देवव्रत प्रसाद की है। शव को पोस्टमॉर्टम पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया है। शरीर में कहीं भी चोट का निशान नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।

Hindi News / Dhamtari / Crime News: नहर में तैरती मिली ठेकेदार की लाश, हत्या या हादसा… जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो