5th Board Exam 2025: बच्चों को हुई परेशानी
इसके बाद परीक्षार्थियों को उत्तर लिखने के पहले स्वयं ही प्रश्न लिखना पड़ा। बता दें कि प्रश्न पत्र 40 अंकों का था। 10 नंबर प्रैक्टिल में दिए गए है। इस तरह गणित विषय का पर्चा कुल 50 अंकों का हुआ। छात्रा अंकिता साहू, पूर्णिमा देवांगन, शोभा नेताम ने बताया कि गणित विषय का पर्चा सरल आया था। प्रश्नों को हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। 21 मार्च को अंग्रेजी, 24 मार्च को हिन्दी और 27 मार्च को पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी। पूरक परीक्षा 1 जनू से
मिली जानकारी के अनुसार प्रश्न पत्र में अंकित प्रश्नों में त्रुटि होनेे पर परीक्षार्थियों को बोनस अंक की पात्रता होती है। 5वीं के पहले प्रश्न पत्र में ही त्रुटि रही, जिसे बाद में सुधरवाया गया। इस पर्चे में छात्र-छात्राओं को बोनस अंक की पात्रता नहीं होगी। वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए पूरक परीक्षा 1 जून से आयोजित की जाएगी। यदि पूरक परीक्षा में भी कोई छात्र या छात्रा फेल हो जाता है तो भी उसे कक्षोन्नति देकर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
10वीं बोर्ड परीक्षा में 145 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
सोमवार को 10 वीं बोर्ड का सामाजिक विज्ञान विषय का पर्चा हुआ। प्रश्न पत्र 75 अंकों का था। प्रश्न पत्र तीन सेट में हुए। पर्चा सरल आने से छात्रों को उत्तर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई। परीक्षा के लिए धमतरी, कुरुद, मगरलोड और नगरी में कुल 85 केन्द्र बनाए गए थे। 10283 छात्र-छात्राओं में से कुल 10138 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। नकल का एक भी प्रकरण अब तक सामने नहीं आया है।
8 वीं की परीक्षा आज से शुरू होगी
केन्द्रीयकृत परीक्षा में धमतरी जिले के 880 प्राथमिक शालाओं के 10939 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमें से 10884 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। 55 बच्चे अनुपस्थित रहे। कुरुद ब्लाक में 16, धमतरी ब्लाक में सर्वाधिक 26, मगरलोड में 4 और नगरी में 9 बच्चे अनुपस्थित थे। इधर कक्षा 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से गणित विषय के साथ शुरू होगी। 22 मार्च को हिन्दी, 26 मार्च को अंग्रेजी, 29 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 1 अप्रैल को विज्ञान और 3 अप्रैल को संस्कृत, ऊर्दू की परीक्षा होगी। वहीं 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से शुरू होगी। इसके बाद प्रत्येक परीक्षा के बीच 2 दिन का गेप दिया गया। डीईओ जगदल्ले ने कहा कि 5 वीं बोर्ड परीक्षा में पहले दिन गणित विषय का पर्चा हुआ। प्रश्न क्रमांक-14 दंड आरेख में खेल का नाम अंकित नहीं हुआ था। जानकारी मिलने पर तत्काल इसे सुधरवाया गया। बोनस अंक की पात्रता नहीं होगी।