युवक के प्राइवेट पार्ट पर ताबड़तोड़ बरसाए जा रहे थे बेल्ट
चौंकाने वाली बात है कि आरोपियों ने खुद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसकी जानकारी जैसे ही जिले की पुलिस को हुई तो अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गईं।बुधवार को पुलिस ने वीडियो में बेल्ट से मारते हुए दिख रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम रोहित श्रीवास्तव है और वह सलेमपुर के हरैया वार्ड का रहने वाला है। दूसरा आरोपी युवक प्रियांशु सिंह निवासी डेहरी, थाना मईल, देवरिया का निवासी है। देवरिया पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरोपियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी साझा की है।
CO सलेमपुर
सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ला ने बताया कि रोहित एक ईंट भट्ठे पर काम करता है और मोबाइल चोरी के शक में यह पिटाई ईंट भट्ठे के ऑफिस में की गई। पीड़ित युवक गोरखपुर के चौरी-चौरा का निवासी है। पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया है और दूसरे आरोपी साथी प्रियांशु सिंह को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।