scriptयूपी के इस DM की दरियादिली…परिवार वालों ने वृद्धा को घर से निकाला, DM ने अपने स्कॉर्ट गाड़ी से घर भिजवाया | Generosity of this DM of UP…the woman was thrown out of the house by a woman, DM sent her home in his escort car | Patrika News
देवरिया

यूपी के इस DM की दरियादिली…परिवार वालों ने वृद्धा को घर से निकाला, DM ने अपने स्कॉर्ट गाड़ी से घर भिजवाया

DM दिव्या मित्तल ने जनता दर्शन में एक बुजुर्ग महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार को बुजुर्ग को उसके घर पहुंचाने का आदेश दिया। वृद्धा को उसके परिवार वालों ने घर से निकाल दिया था।

देवरियाMar 04, 2025 / 07:43 pm

anoop shukla

देवरिया जिले में डीएम ऑफिस में जनता दर्शन के कार्यक्रम में सब कुछ सामान्य ढंग से चल रहा था। DM दिव्या मित्तल भी फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण कर रहीं थीं। इसी दौरान उनकी नजर कार्यालय में मौजूद संभवतः अस्सी वर्ष की बुजुर्ग महिला को असहाय स्थिति में देखा।
यह भी पढ़ें

दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर CMO ऑफिस में दर-दर भटकती रही महिला, नहीं बना विकलांग सर्टिफिकेट, देखें वीडियो

घर से निकाली गई वृद्धा को DM ने अपने स्कॉर्ट से भिजवाया

बुजुर्ग को इस अवस्था में देख उन्होंने फौरन उसे अपने पास बुलाया और उनसे आने का कारण पूछा। वृद्धा की दुखभरी कहानी सुन एक बारगी DM भी भावुक हो गईं। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका भरा पूरा परिवार है लेकिन बेटे, बहु, नाती, पोते सभी उसे घर से निकाल दिए हैं। बघौचघाट थाना क्षेत्र के कोइरी पट्टी गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी की वेदना सुन DM ने तत्काल थानाध्यक्ष बघौचघाट को फोन कर सम्मान सहित उन्हें घर छोड़ने का आदेश दिया।डीएम के आदेश पर बुजुर्ग महिला को स्कॉर्ट गाड़ी में उसके घर छुड़वाया गया। और घरवालों को सख्त निर्देश दिए गए कि उसे परेशान न किया जाए। बुजुर्ग महिला कैलाशी देवी को उनके घर भेजा गया।

Hindi News / Deoria / यूपी के इस DM की दरियादिली…परिवार वालों ने वृद्धा को घर से निकाला, DM ने अपने स्कॉर्ट गाड़ी से घर भिजवाया

ट्रेंडिंग वीडियो