विधायक भाटी ने कहा कि राणा सांगा एक महापुरुष थे। अपनी राजनीति चमकाने के लिए महापुरुषों के खिलाफ ऐसी अमर्यादित बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। ऐसे लोगों को जवाब देने के लिए सर्वसमाज तैयार खड़ा है। देश के बड़े महापुरुष पर बयानबाजी करना और फिर इतना घमंड, ये कहीं ना कहीं उम्र का तकाजा है। इंसान वो है जो लचीला होता है और झुककर चलता है। जो गलती की है आपने, हमें तो नहीं लगता कि माफी मांगने के बाद भी लोग माफ करेंगे। समय के साथ सब चीजें होंगी, देखते रहिए।
युवाओं को आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मैं तो युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा इतिहास पढ़ें। क्योंकि कई ताकतें इतिहास को खत्म करने में लगी हुई है। ये लोग वेस्टर्न कल्चर के समर्थक हैं। ऐसे लोग हमादे देश के रीति-रिवाज और संस्कृति को खत्म करना चाह रहे हैं। उनके मंसूबे कामयाब नही हों, इसलिए मुंहतोड़ जवाब देने की जरूरत है।
लोगों ने दिया ज्ञापन
कस्बे के लोगों ने शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि हिंदू सम्राट महाराणा सांगा ने कस्बे में अंतिम सांस ली थी। कस्बे में हमेशा खेल प्रतियोगिता का नाम महाराणा सांगा के ऊपर रखा जाता है। रेलवे स्टेशन के पास में चौराहा, दिल्ली दरवाजे के बाहर पार्क का नाम भी महाराणा सांगा के ऊपर रखा हुआ है । लोगों ने ज्ञापन में समाधि स्थल को नेशनल हेरिटेज बनाने व राजकीय महाविद्यालय व राजकीय सीनियर सैकंडरी विद्यालय का नाम महाराणा सांगा के नाम पर करने की मांग की। इस पर विधायक ने विधानसभा में प्रस्ताव रखने का आश्वासन दिया। यह भी पढ़ें