scriptIndian Railways: ईदगाह आगरा-बांदीकुई डेमू ट्रेन का जयपुर तक अस्थाई विस्तार, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Indian Railways Temporary extension of Idgah Agra-Bandikui DEMU train to Jaipur | Patrika News
दौसा

Indian Railways: ईदगाह आगरा-बांदीकुई डेमू ट्रेन का जयपुर तक अस्थाई विस्तार, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railways: ईदगाह आगरा-बांदीकुई डेमू ट्रेन का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया गया है। रास्ते में यह ट्रेन इन स्टेशनों पर ठहरेगी।

दौसाFeb 27, 2025 / 02:55 pm

Anil Prajapat

बांदीकुई। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिए ईदगाह आगरा-बांदीकुई-ईदगाह आगरा (डेमू) का जयपुर तक अस्थाई विस्तार किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार ट्रेन संख्या 64619 ईदगाह आगरा-जयपुर (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा ईदगाह आगरा से 26 व 27 फरवरी को (2 ट्रिप ) 18. 05 बजे रवाना होकर 21.30 बजे बांदीकुई, 21.59 बजे दौसा, 22.24 बजे बस्सी, 22.40 बजे खातीपुरा, 22. 52 बजे गैटोर जगतपुरा, 23.07 बजे गांधीनगर एवं रात को 1.20 बजे जयपुर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 6 ट्रेन रद्द, इन 18 ट्रेनों का रूट बदला, सफर से पहले पढ़ें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 64620 जयपुर-ईदगाह आगरा (डेमू) रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा जयपुर से 27 व 28 फरवरी (2 ट्रिप) को 3 बजे रवाना होकर, 3.11 बजे गांधीनगर, 3.18 बजे गैटोर जगतपुरा, 3.30 बजे खातीपुरा, 3.55 बजे बस्सी, 4.22 बजे दौसा, 5.15 बजे बांदीकुई एवं 9.25 बजे ईदगाह आगरा पहुंचेगी। यह रेलसेवा निर्धारित समय सारिणी के अतिरिक्त दौसा, बस्सी, खातीपुरा, गैटोर जगतपुरा एवं गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News / Dausa / Indian Railways: ईदगाह आगरा-बांदीकुई डेमू ट्रेन का जयपुर तक अस्थाई विस्तार, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो