मंडी के व्यापारी कामकाज छोड़कर गेट पर एकत्र हो गए एवं मंडी गेट पर ताला लगा दिया। सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी प्रवीण मीणा ने समझाइश कर थोड़ी देर में ही ताला खुलवाकर कामकाज शुरू करवाया।
सीओ रमेशचंद तिवाड़ी ने भी घटना की जानकारी ली। अनाज मंडी की फर्म लक्ष्मीनारायण, महेशचंद के व्यापारी शिवकुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह सरसों की लैब चेक कराने दुकान से महज 50 मीटर दूर गया था।
किसानों को पेमेंट करने के लिए गल्ले में 2 लाख 70 हजार रुपए रखे हुए थे। 10 मिनट बाद वापिस आया तो नहीं मिले। इसमें पर्स, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि थे।
घटना के दौरान मंडी के मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने ओर घटना के बाद कैमरे चालू होने चर्चा का विषय बना हुआ है। मण्डी अध्यक्ष पारस जैन का कहना है कि घटना के दौरान सीसीटीवी कैमरे बंद क्यों थे। इसकी जांच होनी चाहिए।