Dausa News: दौसा जिले के मानपुर कस्बे में रविवार को माली समाज की महापंचायत और महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिसने मेरे लिए जैसा काम किया, उसे मैं भागीदारी दे रहा हूं और जिसने मेरे लिए कुछ नहीं किया, उसे मैं फायदा क्यों पहुंचाऊ।
महापंचायत की अध्यक्षता सैनी समाज के जिलाध्यक्ष रघुनाथ सैनी की। कार्यक्रम में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, समाज उत्थान और शैक्षणिक विकास समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जहां मृत्यु भोज बंद करने, डीजे बंद करने, जन्मदिन, टीका आदि सीमित करने का निर्णय हुआ। बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने कहा कि मैं सत्ता पक्ष का विधायक हूं। कई बार समाज के मुद्दे उठाता हूं तो टोक दिया जाता है, लेकिन जो समाज हित की बात नहीं करें तो उसका समाज में जन्म लेना व्यर्थ है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब-जब मुझे अपनी बात रखने का मौका मिला, मैंने समाज की बात वहां रखी है।
विधायक टांकडा ने आगे कहा कि मैं सबके काम करता हूं। एक साफ है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसे उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए। जिसने मेरे लिए जैसा काम किया, उसे मैं भागीदारी दे रहा हूं और जिसने मेरे लिए कुछ नहीं किया, उसे मैं फायदा क्यों पहुंचाऊ।