पुलिस के अनुसार उदयपुरा गांव की ढेहरा ढाणी में बुधवार को एक युवक भूरमल सैनी पुत्र लिछमण सैनी की बीमारी के चलते मौत हो गई। ऐसे में मृतक की शव यात्रा को लेकर परिजन अंतिम संस्कार के लिए पास में ही स्थित एक अस्थाई श्मशान भूमि में लेकर जा रहे थे। इस दौरान गिर्राज सैनी ने खुद की भूमि बताते हुए दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया है कि वो जबरन उनकी खातेदारी भूमि पर अंतिम संस्कार करने पर अड़े हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अंतिम संस्कार करने से मना करने पर मृतक के परिजनों ने उनके साथ मारपीट भी की है। आरोप लगाया कि मृतक पक्ष के लोगों ने दूसरी जगह पर उनकी 5 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। अब अंतिम संस्कार के नाम पर दूसरी भूमि पर भी कब्जा करना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने अगर जबरदस्ती अंतिम संस्कार के लिए क्षेत्र दिलाया तो वो आत्महत्या कर लेंगे।
इस मामले में दूसरे पक्ष के विश्राम सैनी का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उनके बुजुर्ग इसी भूमि पर अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं। बुधवार को एक युवक की मौत हो गई, जिसके अंतिम संस्कार के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। ऐसे में अब वे अर्थी को रखकर प्रदशर्न कर रहे हैं। वहीं, दूसरा पक्ष खुद की भूमि पर अंतिम संस्कार नहीं करने देने की मांग पर अड़ा है।