scriptChampions Trophy 2025: सिर्फ टेस्ट ही नहीं अगर ऐसा हुआ तो वनडे से भी बाहर होंगे विराट – रोहित, पूरी तरह बदलने वाली है टीम इंडिया की तस्वीर | Virat Kohli and Rohit Sharma can lose place in ODI team after test if India lose champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: सिर्फ टेस्ट ही नहीं अगर ऐसा हुआ तो वनडे से भी बाहर होंगे विराट – रोहित, पूरी तरह बदलने वाली है टीम इंडिया की तस्वीर

कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना लगभग तय है। लेकिन इसके बाद राहें मुश्किल होने वाली हैं।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 12:44 pm

Siddharth Rai

Virat Kohli and Rohit Sharma Future, Champions Trophy 2025: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में 19 फरवरी से 10 मार्च के बीच किया जाएगा। लेकिन भारत अपने सभी मुक़ाबला दुबई में खेलेगा। इसके लिए भारतीय टीम का चयन अबतक नहीं हुआ है। आईसीसी ने इसकी डेडलाइन 12 जनवरी रखी है।
कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में खेलना लगभग तय है। लेकिन इसके बाद राहें मुश्किल होने वाली हैं। दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। जिसकी वजह से भारत को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी है। ऐसे में अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भी खराब प्रदर्शन करती है, तो इन दोनों खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो सकती है।
अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी हारती है तो चयनकर्ता दोनों खिलाड़ियों पर सख्त फैसला ले सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन कैसा होगा इसका अंदाज़ा इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से लगाया जा सकता है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में, जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित होगा।
भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज का शेड्यूल 
6 फरवरी- पहला वनडे, नागपुर (दोपहर 1:30 बजे से)
9 फरवरी- दूसरा वनडे, कटक (दोपहर 1:30 बजे से)
12 फरवरी- तीसरा वनडे, अहमदाबाद (दोपहर 1:30 बजे से)

इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना हो जाएगी। भारतीय टीम 6 महीने बाद वनडे मैच खेलेगी। इससे पहले उसने 7 अगस्त 2024 को वनडे मैच खेला था। उसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की सीरीज भारतीय टीम 0-2 से हारी थी। 27 साल बाद वह श्रीलंका से द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी थी। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारतीय टीम का पहला असाइनमेंट था।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: सिर्फ टेस्ट ही नहीं अगर ऐसा हुआ तो वनडे से भी बाहर होंगे विराट – रोहित, पूरी तरह बदलने वाली है टीम इंडिया की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो