scriptVID vs KER, Final: आदित्य सरवटे ने केरल की लड़खड़ी पारी को संभाला, विदर्भ से अब भी 248 रन पीछे | Patrika News
क्रिकेट

VID vs KER, Final: आदित्य सरवटे ने केरल की लड़खड़ी पारी को संभाला, विदर्भ से अब भी 248 रन पीछे

दूसरे दिन केरल की शुरुआत खराब हुई। उसने 14 रन के भीतर ही अपने दोनों ओपनर अक्षय चंद्रन (14 रन, 11 गेंद, 3 चौके) और रोहन कुन्नूमल के विकेट गंवा दिये थे। रोहन कुन्नूमल तो खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों विकेट दर्शन नालकंडे ने लिए।

भारतFeb 27, 2025 / 05:56 pm

Siddharth Rai

Vidarbha vs Kerala, Final, Ranji Trophy 2024-25: आदित्य सरवटे (नाबाद 66) की जूझारू पारी ने गुरुवार को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुकाबले के दूसरे दिन केरल की लड़खड़ी पारी को संभाला। इससे पहले एम डी निधीष और ईडन ऐपल टॉम (तीन-तीन विकेट) और एनपी बासिल (दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत केरल ने मैच में वापसी करते हुए विदर्भ को पहली पारी में 379 के स्कोर पर रोक दिया था।
बल्लेबाजी करने उतरी केरल की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 14 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। रोहन कुन्नुमल (शून्य) और अक्षय चंद्रन (14) रन बनाकर आउट हुये। इन दोनों ही बल्लेबाजों को दर्शन नलकंडे ने बोल्ड आउट किया। ऐसे संकट के समय में आदित्य सरवटे और अहमद इमरान ने केरल की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। 32वें ओवर में यश ठाकुर ने अहमद इमरान (37) काे आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। दिन का खेल समाप्त होने के समय केरल ने तीन विकेट पर 131 रन बना लिये है और आदित्य सरवटे (नाबाद 66) और कप्तान सचिन बेबी (नाबाद सात) क्रीज पर मौजद थे।
विदर्भ की और से दर्शन नलकंडे ने दो विकेट लिये। यश ठाकुर को एक विकेट मिला। विदर्भ ने कल के चार विकेट पर 254 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 290 के स्कोर पर एनपी बासिल ने कल के शतकवीर दानिश मालेवार को बोल्ड कर केरल को बड़ी सफलता दिलाई। दानिश मालेवार ने 285 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (158) रनों की पारी खेली। विदर्भ के स्कोर में पांच और रन जुड़ने के बाद ही बासिल ने यश ठाकुर (25) को LBW आउट कर पवेलियन भेज दिया।
बल्लेबाजी करने आये कप्तान अक्षय वड़कर भी पिच पर अधिक देर तक नहीं टिक सके। ईडन ऐपल टॉम ने पहले यश राठौड़ (तीन) को आउट किया। अक्षय कारनेवार (12) और नचिकेत भूटे (32) रन बनाकर आउट हुये। अक्षय वड़कर (23) ईडन ऐपल टॉम ने आउट किया। केरल के गेंदबाजी आक्रमण के आगे विदर्भ की टीम ने आज 125 रन और जोड़कर अपने छह विकेट गवां दिये। विदर्भ ने 123.1 ओवर में 379 का स्कोर बनाया।
केरल की ओर से एम डी निधीष और ईडन ऐपल टॉम ने तीन-तीन और एनपी बासिल ने दो विकेट विकेट लिये। जलज सक्सेना ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / VID vs KER, Final: आदित्य सरवटे ने केरल की लड़खड़ी पारी को संभाला, विदर्भ से अब भी 248 रन पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो