scriptIPL 2025: मैच के बीच में अचानक अंपायर ने चेक किया कई खिलाड़ियों का बल्ला, चौंकाने वाली है पीछे की वजह | umpires check batsman bat size on the field itself in IPL 2025 to ensure no over size bat used | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: मैच के बीच में अचानक अंपायर ने चेक किया कई खिलाड़ियों का बल्ला, चौंकाने वाली है पीछे की वजह

IPL 2025: बल्ले के आकार की जांच करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पहले यह प्रक्रिया ड्रेसिंग रूम के भीतर ही की जाती थी। अब यह मैदान पर ही सार्वजनिक रूप से की जा रही है, जो दर्शकों और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

भारतApr 15, 2025 / 03:18 pm

Siddharth Rai

Umpires check batsman bat size IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के हाल के कुछ मुकाबलों में एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिल रहा है। कई मैचों के दौरान मैदानी अंपायरों को बल्लेबाजों के बल्ले की जांच करते हुए देखा गया है। अब अंपायर मैदान पर ही एक विशेष यंत्र की मदद से बल्ले का आकार मापते नजर आ रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई बल्लेबाज अनुचित लाभ न उठा सके।

संबंधित खबरें

बल्ले के आकार की जांच करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन पहले यह प्रक्रिया ड्रेसिंग रूम के भीतर ही की जाती थी। अब यह मैदान पर ही सार्वजनिक रूप से की जा रही है, जो दर्शकों और विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पावर-हिटिंग के इस दौर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए मैच अधिकारियों को आवश्यकता पड़ने पर मैदान पर ही बल्ले की किसी भी प्रकार से जांच करने की अनुमति दे दी है।
नियमों के अनुसार, बल्ले के चेहरे (मुख) की चौड़ाई 4.25 इंच (10.79 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। बल्ले के मध्य हिस्से, यानी उभरे हुए भाग की अधिकतम मोटाई 2.64 इंच (6.7 सेमी) निर्धारित की गई है। इसके अलावा, बल्ले के किनारों की चौड़ाई 1.56 इंच (4 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती। संपूर्ण बल्ले की लंबाई, हैंडल के शीर्ष से लेकर निचले सिरे तक, अधिकतम 38 इंच (96.4 सेमी) हो सकती है।
पिछले कुछ दिनों में राजस्थान रॉयल्स (RR) के शिमरोन हेटमायर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के फिल साल्ट और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या के बल्लों को मैदान पर ही बैट गेज से मापा गया था। जांच के बाद इन सभी खिलाड़ियों के बल्लों का आकार नियमों के अनुरूप पाया गया।
इस बार आईपीएल में छक्कों की जबरदस्त बारिश हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले तक, मौजूदा सत्र में कुल 525 छक्के लग चुके हैं। इन छक्कों में से अकेले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 31 छक्के लगाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: मैच के बीच में अचानक अंपायर ने चेक किया कई खिलाड़ियों का बल्ला, चौंकाने वाली है पीछे की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो