लखनऊ सुपरजायंट्स को पिछले मुकाबले में दिल्ली के हार झेलनी पड़ी थी। उस मुकबाले में 20 ओवर में एलएसजी ने 8 विकेट गंवाकर 209 रन बनाए थे और दिल्ली ने शशांक सिंह की पारी की बदौलत 19.3 ओवर में एक विकेट रहते जीत हासिल कर ली थी। उस मुकाबले में पंत ने एक भी रन नहीं बनाया था लेकिन आज उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी के फैसले के बाद जो कहा, उससे सुनकर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजान बनाया जा रहा है। पंत ने कहा, “कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितने रन बनते हैं, जो भी बनेगा हम चेज कर लेंगे।” अब इसे आत्मविश्वास कहें या अति आत्मविश्वास, ये तो मैच का रिजल्ट ही बताएगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस हैदराबाद से 300 रन की उम्मीद कर रहे हैं।
दोनों टीमों के लिए इम्पैक्ट विकल्प
लखनऊ सुपर जाइंट्स: शाहबाज, मणिमारन सिद्धार्थ, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह और आकाश महाराज सिंह। सनराइजर्स हैदराबाद: सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम ज़म्पा और वियान मुल्डर।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी। लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव। ये भी पढ़ें:
क्रिकेट जगत में बना अजब गजब का संयोग, 3 खिलाड़ियों ने 24 घंटे में खेली 97 रन की पारी, तीनों की टीम जीती