scriptShardul Thakur IPL 2025 Price: ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर पर नहीं लगी 1 रुपए की भी बोली, जानें अब कितने रुपए देगी लखनऊ | shardul-thakur-ipl 2025 price know how much sanjeev goenka lucknow supergiants will pay him for ipl 18 | Patrika News
क्रिकेट

Shardul Thakur IPL 2025 Price: ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर पर नहीं लगी 1 रुपए की भी बोली, जानें अब कितने रुपए देगी लखनऊ

Shardul Thakur in IPL 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया लेकिन मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद उन्हें सब्सटीट्यूट के तौर पर एलएसजी में शामिल किया गया।

भारतMar 28, 2025 / 09:39 am

Vivek Kumar Singh

Shardul Thakur Price in IPL 2025
SRH vs LSG, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 7वें मुकाबले में गदर काटने वाले शार्दुल ठाकुर हर जगह चर्चा का विषय बन गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स जैसी फ्रेंचाइजी से खेलने वाले शार्दुल ने साल 2015 में आईपीएल डेब्यू किया और अब तक 100 विकेट ले चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और आईपीएल करियर का अपना बेस्ट स्पेल भी डाला। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी गेंदबाजी ने ही लखनऊ सुपरजायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाई।
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद की शुरुआत खराब रही और शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ही ओवर में दो झटके दिए। अभिषेक शर्मा को 6 और ईशान किशन को 0 पर पवेलियन भेज 300 रन बनाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ट्रेविस हेड और और हेनरिक क्लासेन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। आखिर में अनिकेत वर्मा और पैट कमिंस ने छक्कों की कुछ बारिश की जिससे हैदराबाद की टीम 190 तक पहुंच गई।

पूरन ने विस्फोटक पारी ने बनाया मैच

191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरे ही ओवर में शुरुआती झटका लगा जब एडेन मारक्रम एक रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। लेकिन मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैच बना दिया और बचा हुआ काम डेविड मिलर और अब्दुल समद ने कर दिया। मार्श और पूरन ने दूसरे विकेट के लिए मात्र 43 गेंदों में 119 रन की साझेदारी की। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन ठोक दिए, जबकि मिचेल मार्श ने 32 गेंदों में 71 रनों की धुआंधार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों की बदौलत लखनऊ ने 16.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ठाकुर ने 4 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। ठाकुर की बदौलत ही हैदराबाद की टीम 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। लेकिन इस शार्दुल को किसी भी टीम ने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भाव तक नहीं दिया था। अब वह दो मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं और आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी दो विकेट हासिल किए थे और अब वे पर्पल कैप की रेस में पहले स्थान पर आ गए हैं।

शार्दुल को कितने रुपए देगी LSG

आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनदेखी के बाद शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना चुके थे। हालांकि जाहीर खान के एक कॉल ने उनकी किस्मत बदली। लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद शार्दुल को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया। ठाकुर ने ऑक्शन में अपना बेस प्राइज 2 करोड़ सेट किया था और उसी कीमत पर एलएसजी ने अपनी टीम के साथ जोड़ा। मतलब ये है कि अब लखनऊ शार्दुल को इस सीजन 2 करोड़ रुपए देगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / Shardul Thakur IPL 2025 Price: ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर पर नहीं लगी 1 रुपए की भी बोली, जानें अब कितने रुपए देगी लखनऊ

ट्रेंडिंग वीडियो