संजीव गोयनका का दिखा अलग रूप
लेकिन इसके बावजूद संजीव गोयनका का उनके साथ बर्ताव देखने लायक था। गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत ने पंत के खराब फॉर्म को भी धुंधला कर दिया। मैच के बाद संजीव गोयनका ने पंत को गले लगाया तो शार्दुल ठाकुर के सामने हाथ तक जोड़ दिए। जिस मालिक की पिछले साल काफी आलोचना हुई, उसके इस रूप को देखकर फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं। पंत को फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ देकर टीम में शामिल किया और कप्तान बनाया लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा। दिल्ली के खिलाफ जीते हुए मैच में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से लखनऊ को हरा दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शार्दुल ठाकुर के स्पेल को हटा दें तो पंत की ओर से कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला था। दिल्ली के खिलाफ बिना खाता खोले आउट होने वाले पंत हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंद खेलने के बाद 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद संजीव गोयनका उनसे खुश नजर आए और मैच के बाद उन्हें गले लगातार शाबाशी दी।