SRH vs LSG: संजीव गोयनका का केएल राहुल के साथ पिछले सीजन का विवाद काफी चर्चा में रहा था। टीम की हार के बाद मालिक का कप्तान राहुल पर कैमरे के सामने ही गुस्सा फूट पड़ा था। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी। तभी से ये कयास लगाए जाने लगे थे कि राहुल टीम का साथ छोड़ देंगे। हुआ भी ऐसा और राहुल को मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया। मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत पर दांव खेला और 27 करोड़ देकर उन्हें इतिहास का सबले मंहगा खिलाड़ी बना दिया। पंत अब तक बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं और कप्तान के दौरान 2 में से एक मैच जिता पाए हैं।
लेकिन इसके बावजूद संजीव गोयनका का उनके साथ बर्ताव देखने लायक था। गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत ने पंत के खराब फॉर्म को भी धुंधला कर दिया। मैच के बाद संजीव गोयनका ने पंत को गले लगाया तो शार्दुल ठाकुर के सामने हाथ तक जोड़ दिए। जिस मालिक की पिछले साल काफी आलोचना हुई, उसके इस रूप को देखकर फैंस भी काफी तारीफ कर रहे हैं। पंत को फ्रेंचाइजी ने 27 करोड़ देकर टीम में शामिल किया और कप्तान बनाया लेकिन उनका प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा।
दिल्ली के खिलाफ जीते हुए मैच में लखनऊ को हार का सामना करना पड़ा था, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से लखनऊ को हरा दिया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी शार्दुल ठाकुर के स्पेल को हटा दें तो पंत की ओर से कप्तानी में कुछ खास कमाल नहीं देखने को मिला था। दिल्ली के खिलाफ बिना खाता खोले आउट होने वाले पंत हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंद खेलने के बाद 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद संजीव गोयनका उनसे खुश नजर आए और मैच के बाद उन्हें गले लगातार शाबाशी दी।
संजीव गोयनका ने पहली जीत के स्पेशल बताया। उन्होंने कहा कि कोई भी जीत अच्छी होती है और पहली जीत काफी स्पेशल होती है। काफी अच्छा लग रहा है। गोयनका ने शार्दुल ठाकुर को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और कहा कि ये पर्पल कैप ऐसे ही नहीं आती है। लखनऊ अपना अगला मुकाबला अपने घर में 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।
Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs LSG: हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने शार्दुल ठाकुर के सामने जोड़े हाथ, देखें वीडियो