यह भी पढ़ें
SRH को क्यों मिल रही लगातार हार? पूर्व क्रिकेटर ने गिनाई पैट कमिंस की टीम की कमजोरी
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन मौजूदा IPL सीजन में कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने रॉजस्थान रॉयल्स की ओर से अब तक खेले गए कुल 5 मैच में 127.38 की स्ट्राइक रेट और 21.40 की औसत से 107 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 1 रन, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 29 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 रन, पंजाब किंग्स के खिलाफ 67 रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 रन की पारी खेली थी।IPL इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी
पिछले महीने 14 साल के हुए सूर्यवंशी को जयपुर की फ्रेंचाइजी ने पिछले साल जेद्दा में हुई नीलामी में 1.10 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया था, जिससे यह किशोर आईपीएल इतिहास में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा साइन किया जाने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी बन गया था। राजस्थान रॉयल्स ने सूर्यवंशी के नेट सेशन का वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “वैभव बनाम आर्चर। आईपीएल नहीं तो और कहां?”घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार प्रदर्शन
14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 2024 का सत्र घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जनवरी 2024 में बिहार के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया, तब उनकी उम्र सिर्फ 12 साल और 284 दिन थी। अपने डेब्यू के दौरान बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्द्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए। यह भी पढ़ें