अगर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुका पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से आरसीबी ने 19 में जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को सिर्फ 11 मैचों में सफलता मिली है। वहीं, 2015 में दोनों के बीच एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी आरसीबी का प्रदर्शन बेहतर रहा है। यहां इन दोनों टीमों ने अब तक 12 बार आमना-सामना किया है, जिसमें आरसीबी ने 7 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली सिर्फ 4 बार जीत हासिल कर पाई है।
इस आंकड़े को देखते हुए यह साफ है कि गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में आरसीबी फेवरेट रहेगी। इस मैच में दिल्ली के समाली बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस की वापसी हो सकती है। उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मौका दिया जा सकता है। मैकगर्क इस सीजन में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली की टीम में कोई और बदलाव होता नज़र नहीं आ रहा है। वहीं आरसीबी अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करेगा।