scriptरोहित शर्मा की इनकम में होगा ज़बरदस्त इजाफा, बिना खेले मिलेंगे हर महीने लाखों रुपये | Rohit Sharma to get 2.6 Lakh per month without even playing as Indian cricketer rents out his luxurious apartment | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा की इनकम में होगा ज़बरदस्त इजाफा, बिना खेले मिलेंगे हर महीने लाखों रुपये

भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की इनकम में अब ज़बरदस्त इजाफा होने वाला है। खास बात यह है कि उन्हें हर महीने बिना खेले ही लाखों रुपये मिलेंगे। कैसा होगा यह? आइए जानते हैं।

भारतFeb 27, 2025 / 07:57 pm

Tanay Mishra

Rohit Sharma

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय दुबई में है, जहाँ भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 2025 खेल रही है। यूं तो इस टूर्नामेंट का होस्ट पाकिस्तान है, लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पहले दो मैच जीत चुकी है और सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इससे टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है। इसी बीच भारतीय वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित की इनकम से जुडी एक बड़ी खबर सामने आई है। रोहित की इनकम में ज़बरदस्त इजाफा होने वाला है। ख़ास बात यह है कि इसके लिए रोहित को खेलना भी नहीं पड़ेगा। हर महीने ही रोहित को बिना खेले लाखों रुपये मिलेंगे।

संबंधित खबरें

कैसे मिलेंगे रोहित को हर महीने लाखों रुपये?

रोहित को बिना खेले हर महीने लाखों रुपये मिलेंगे, यह पढ़कर मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि ऐसा कैसे होगा? दरअसल रोहित ने अपना एक शानदार अपार्टमेंट किराए पर दे दिया है। रोहित का यह अपार्टमेंट मुंबई (Mumbai) के लोअर परेल (Lower Parel) इलाके में है। इस अपार्टमेंट को किराए पर देने से रोहित को हर महीने 2.6 लाख रुपये मिलेंगे।

करोड़ों का है रोहित का यह अपार्टमेंट

रोहित ने जिस अपार्टमेंट को किराए पर दिया है, उसे उन्होंने 2013 में अपने पिता गुरुनाथ शर्मा (Gurunath Sharma) के साथ 5.46 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह अपार्टमेंट लोअर परेल के लोढ़ा मार्क्विस – द पार्क में स्थित है, जिसे मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (लोढ़ा ग्रुप) ने बनाया था। इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,298 स्क्वायर फीट है और इसमें दो कार पार्किंग स्पेस भी हैं।


rohit sharma apartment

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा की इनकम में होगा ज़बरदस्त इजाफा, बिना खेले मिलेंगे हर महीने लाखों रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो