scriptIPL 2025: क्या ये एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा? माही के साथी खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान | Robin Uthappa on MS Dhoni Retirement before ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: क्या ये एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा? माही के साथी खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान

Robin Uthappa on MS Dhoni Retirement: क्या ये एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा? इस पर धोनी के साथ खेल चुके रॉबिन उथप्पा का मानना है कि माही इस सीजन के बाद संन्यास की घोषणा करते हैं तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी।

भारतMar 20, 2025 / 08:02 am

lokesh verma

MS Dhoni

MS Dhoni

Robin Uthappa on MS Dhoni Retirement: 2020 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके एमएस धोनी के पिछले कुछ सीजन आईपीएल से भी संन्‍यास को लेकर काफी चर्चा हुई है। 43 वर्षीय धोनी के रिटायरमेंट को लेकर इस बार भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि आईपीएल के इस सीजन में एक बार फिर क्रिकेट फैंस को माही के हुनर की झलक देखने को मिलेगी। वह 7वें या 8वें नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। धोनी ने मंगलवार को सीएसके के अभ्यास सत्र में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए मथीषा पथिराना की यॉर्कर पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर अपने इरादे स्‍पष्‍ट कर दिए हैं। 

‘जबरदस्‍त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी’

जियो हॉटस्टार विशेषज्ञ रॉबिन उथप्पा ने कहा क‍ि जहां तक एमएस धोनी का सवाल है तो मेरा मानना है कि हमें इस बार भी उनकी जबरदस्‍त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि वह 7वें या 8वें नंबर पर उतर सकते हैं। हमने पिछले आईपीएल सीजन में भी देखा था कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली थीं।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 से पहले शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, बोले- हम बना सकते हैं 300 रन

एमएस धोनी का क्या ये आखिरी सीजन होगा? 

एमएस धोनी का क्या ये आखिरी सीजन होगा? इस सवाल पर उथप्पा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनका जुनून कभी खत्म होता है। उनका खेल के प्रति प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है और इसी वजह से वे खेल रहे हैं। इस उम्र में भी वह बतौर विकेटकीपर सबसे चुस्त हैं। उथप्पा ने कहा कि अगर आप में ऐसा कौशल और जुनून है तो रूकने की जरूरत नहीं है। अगर वह इस सीजन के अंत में संन्यास लेते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी। वहीं, अगर इसके बाद भी वे चार सीजन और खेलें तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला।

विराट और रोहित को लेकर कही ये बात 

वहीं, उथप्‍पा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। विराट कोहली शानदार फॉर्म के साथ यहां के हालात से अच्‍छी तरह वाकिफ भी हैं। हालांकि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय में क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इस समय सबकुछ उनके पक्ष में लगता है। ये सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ में से एक हो सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: क्या ये एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा? माही के साथी खिलाड़ी रहे रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो