‘जबरदस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी’
जियो हॉटस्टार विशेषज्ञ रॉबिन उथप्पा ने कहा कि जहां तक एमएस धोनी का सवाल है तो मेरा मानना है कि हमें इस बार भी उनकी जबरदस्त प्रतिभा की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि वह 7वें या 8वें नंबर पर उतर सकते हैं। हमने पिछले
आईपीएल सीजन में भी देखा था कि उन्होंने इसी क्रम पर उतरकर 12 से 20 गेंदें खेली थीं।
एमएस धोनी का क्या ये आखिरी सीजन होगा?
एमएस धोनी का क्या ये आखिरी सीजन होगा? इस सवाल पर उथप्पा ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनका जुनून कभी खत्म होता है। उनका खेल के प्रति प्यार थोड़ा भी कम नहीं हुआ है और इसी वजह से वे खेल रहे हैं। इस उम्र में भी वह बतौर विकेटकीपर सबसे चुस्त हैं। उथप्पा ने कहा कि अगर आप में ऐसा कौशल और जुनून है तो रूकने की जरूरत नहीं है। अगर वह इस सीजन के अंत में संन्यास लेते हैं तो मुझे हैरानी नहीं होगी। वहीं, अगर इसके बाद भी वे चार सीजन और खेलें तो भी मैं हैरान नहीं होने वाला।
विराट और रोहित को लेकर कही ये बात
वहीं, उथप्पा ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा कि दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। विराट कोहली शानदार फॉर्म के साथ यहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ भी हैं। हालांकि रोहित शर्मा पिछले कुछ समय में क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन इस समय सबकुछ उनके पक्ष में लगता है। ये सीजन उनका सर्वश्रेष्ठ में से एक हो सकता है।