कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 2.3 ओवर शेष रहते विजयी लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने 61 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और आठ चौके लगाए। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन और मोईन अली ने पांच रन का योगदान दिया। डिकॉक की बेहतरीन पारी की बदौलत कोलकाता ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।
इससे पहले पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 97 रन की पारी खेली। श्रेयस 19वें ओवर में भी 97 रन के स्कोर पर नाबाद थे और 20 ओवर के बाद भी 97 रन पर ही नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि पंजाब ने उस मैच को जीत लिया। क्रिकेट जगत में 24 घंटे के भीतर एक और बल्लेबाज ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली और वह मैच भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया।
सेफर्ट ने भी खेली 97 रन की पारी
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 38 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्के लगाए। सेफर्ट 24 घंटे की भीतर नाबाद 97 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। तीनों ने टी20 फॉर्मेट में यह पारी खेली और तीनों की टीमों को जीत मिली। सबसे खास बात ये रही कि तीनों बल्लेबाज ही नाबाद रहे।