हालाकि मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान और नजमुल हुसैन शांतों के नेतृत्व में बांग्लादेश की टीम अपने-अपने आखिरी मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट से सम्मानपूर्वक विदाई लेना चाहेंगे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
मौसम का मिजाज
रावलपिंडी में पिछले कई दिनों से मौसम खराब है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भी बादल छाए रहने और दोपहर में बारिश की संभावना जताई गई है। रावलपिंडी में बारिश की संभावना करीब 88 फीसदी है। इस दौरान तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। बारिश के चलते पाकिस्तान और बांग्लादेश के अभियानों का अंत निराशाजनक विदाई के साथ हो सकता है। बारिश की वजह से गत मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच बिना टॉस के रद्द हो गया था।
पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी की पिच को वैसे तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है, लेकिन बदले मौसम के चलते तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। हालाकि जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, यह बल्लेबाज के अनुकूल होने की संभावना है। वहीं, पिच की सतह खराब होने पर स्पिनर को मदद मिल सकती है।
दोनों स्क्वाड
बांग्लादेश- तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जाकेर अली अनिक, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, नाहिद राणा, तंजीम हसन साकिब, परवेज हुसैन एमोन, नसुम अहमद, सौम्य सरकार। पाकिस्तान- इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ।