इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि 2024 में रावलपिंडी टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों को डराया था। इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, मैंने तो किसी को नहीं डराया, आप लोग ही कहते हो डराया है। अल्लाह ने ऐसी शक्ल दी है कि हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं।
पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर
मई 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से साजिद खान पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं। उन्होंने तब से पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में 3.42 की इकॉनमी से कुल 59 विकेट चटकाए हैं। वैसे साजिद खान की पहचान उनकी मूंछे हैं और वह विकेट चटकाने के बाद खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जाने जाते हैं। उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-1 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट सीरीज जनवरी 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच यह टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी
स्थानीय न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान साजिद खान ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम को उन्होंने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। इस दौरान वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ करना भी नहीं भूले। उन्होंने विराट कोहली को सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी बताया।