scriptPAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, हाथ में फ्रैक्चर के चलते कप्तान हुआ बाहर | PAK vs NZ Big setback for New Zealand before ODI series against Pakistan Captain Tom Latham suffers fracture in his hand | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, हाथ में फ्रैक्चर के चलते कप्तान हुआ बाहर

PAK vs NZ ODI Series: पाकिस्तान के खिलाफ 29 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कप्‍तान टॉम लैथम प्रैक्टिस के दौरान हाथ फ्रैक्‍चर होने के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।

भारतMar 27, 2025 / 10:02 am

lokesh verma

Pakistan vs New Zealand ODI Series: पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से हराने के बाद अब न्यूजीलैंड को तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। लेकिन, इससे पहले कीवियों को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस के दौरान कप्तान टॉम लैथम के हाथ में फ्रैक्‍चर हो गया और वह पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में हेनरी निकोल्स को जगह दी गई है। वहीं, अब कीवी टीम कमान माइकल ब्रेसवेल को सौंपी गई है। ब्रेसवेल की कप्‍तानी में ही न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी।

संबंधित खबरें

विल यंग भी बाहर

पाकिस्‍तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रीस मारिउ को बल्लेबाजी कवर के रूप में टीम में शामिल किया है। वहीं, विल यंग अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में लैथम के बाहर होने पर मिच हे विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।

कीवी टीम के हेड कोच को नहीं कोई टेंशन

वनडे सीरीज के लिए कई कीवी खिलाड़ी पहले से ही चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड को कोई टेंशन नहीं है। स्‍टीड ने कहा कि हमें इस सीरीज में फ्लैक्सिबल होना होगा, क्योंकि कुछ खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से उपलब्ध नहीं हैं। इससे अन्य प्‍लेयर्स के पास खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। पहली बार मारिउ को लाना अच्छा है, साथ ही हेनरी निकोल्स का भी टीम में स्वागत है।
यह भी पढ़ें

IPL 2025 Points Table: KKR पहली जीत के बाद भी पॉइंट्स टेबल में टॉप-5 से बाहर, जानें अन्‍य का हाल

अचानक कप्तान का बाहर होना निराशाजनक- स्टीड

स्‍टीड ने आगे कहा कि तीन महीने बाद वापसी कर रहे हेनरी अच्छे फॉर्म में हैं और उनके आने से टीम को अनुभव मिलेगा। सीरीज से पहले अचानक टॉम लैथम का बाहर होना निश्चित तौर पर निराशाजनक है। हम उनके जल्‍छ स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं। कीवी टीम माइकल ब्रेसवेल के सुरक्षित हाथों में है, उनकी कप्‍तानी में हमने टी20 सीरीज जीती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, हाथ में फ्रैक्चर के चलते कप्तान हुआ बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो