scriptPAK vs BAN: पाकिस्तान ने आखिरी मैच में बिना खेले बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड, अब तक 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर | pak vs ban champions trophy 2025 pakistan named unwanted record after washed out pakistan vs bangladesh match | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने आखिरी मैच में बिना खेले बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड, अब तक 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर

Pakistan Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी से 5 दिन में ही अपना सफर समाप्त करने वाली पाकिस्तान की टीम को आज आखिरी मुकाबला खेलना था लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया। इसके बावजूद उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया।

भारतFeb 27, 2025 / 05:40 pm

Vivek Kumar Singh

PAK vs BAN
PAK vs BAN, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश ने गुरुवार को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण अपने अंतिम ग्रुप ए मैच के रद्द होने के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अभियान को बिना जीत के समाप्त कर दिया है। बारिश के कारण मैच रद्द होने से अब दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि टेस्ट खेलने वाले देश को मेजबानी मिली हो और वह पूरी प्रतियोगिता में एक भी मैच न जीते हों। सिर्फ केन्या एक ऐसा देश है जिन्हें 2000 में मेजबानी मिली थी और वह अपने पहले ही मैच में भारत से आठ विकेट से हारकर बाहर हो गए थे। तब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी नॉक-आउट फॉर्मेट में खेली जाती थी। अब इस शर्मनाक रिकॉर्ड में पाकिस्तान का नाम भी जुड़ गया है। पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और दूसरे मुकाबले में भारत के हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

संबंधित खबरें

बारिश की वजह से नहीं हो सकता मैच

भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद टूर्नामेंट के मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही आठ टीमों की प्रतियोगिता से पहले ही बाहर हो चुके थे, जिससे यह मुकाबला परिणाम के लिहाज से बस एक औपचारिक मात्र रह गया था। इसके साथ ग्रुप B से इंग्लैंड की टीम बाहर होचु की है। अब बारिश के कारण मैच रद्द होने के साथ, यह रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी मैच के बाद बारिश के कारण रद्द होने वाला दूसरा मैच बन गया है। मैदानी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और माइकल गॉफ के आधिकारिक निरीक्षण का समय दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) निर्धारित किया गया था, लेकिन लगातार बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका।
लेकिन शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार) बारिश ने अंतिम फैसला सुनाया और बिना कोई गेंद फेंके मैच को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया, जिसमें दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। पाकिस्तान और बांग्लादेश गुरुवार के मैच में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से सकारात्मक नोट पर विदा लेने की उम्मीद के साथ उतरे थे। दोनों टीमों को क्रमशः न्यूजीलैंड और भारत से हार का सामना करना पड़ा था। इसका यह भी मतलब है कि पाकिस्तान भारत में 2023 पुरुष वनडे विश्व कप और यूएसए और वेस्टइंडीज में 2024 पुरुष टी20 विश्व कप के बाद लगातार तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गया है।

रविवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड

जहां तक ​​2025 चैंपियंस ट्रॉफी का सवाल है, ग्रुप ए में एक मैच बचा है, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा, जो ग्रुप टॉपर्स का फैसला करेगा। भारत और न्यूजीलैंड रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में आमने-सामने होंगे। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से जियोहॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है। इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स भी करेगा।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN: पाकिस्तान ने आखिरी मैच में बिना खेले बना डाला शर्मनाक रिकॉर्ड, अब तक 3 टीमें टूर्नामेंट से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो