scriptNZ vs PAK: न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ा झटका, मुख्‍य गेंदबाज शेष दो मैचों से बाहर | nz vs pak matt henry ruled out of remainder of t20i series against pakistan | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ा झटका, मुख्‍य गेंदबाज शेष दो मैचों से बाहर

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वह दाहिने कंधे में चोट और बाएं घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं।

भारतMar 22, 2025 / 11:57 am

lokesh verma

New Zealand
NZ vs PAK T20i Series: न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। अब कीवी टीम को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार है, लेकिन इससे पहले उसे एक बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वह इंजरी के चलते रिहैब पर हैं। हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के दौरान हेनरी के दाहिने कंधे में चोट लग गई थी और वह बाएं घुटने की समस्या से भी जूझ रहे हैं।

जैक फॉल्क्स ने ली हेनरी की जगह

न्यूजीलैंड क्रिकेट की आरे से जारी बयान में कहा कि कैंटरबरी के तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स को हेनरी की जगह सीरीज के शेष दो मैचों के लिए बरकरार रखा गया है। वहीं, विल ओ’रूर्के, जिन्हें शुरुआती तीन मैचों के लिए सूचीबद्ध किया गया था। वह काइल जैमीसन की जगह अंतिम दो मैचों के लिए टी20 टीम में शामिल हो गए हैं।

मेहमान टीम की शानदार वापसी

न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब बाकी बचे मैच रविवार को टॉरंगा के बे ओवल और बुधवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले जाएंगे। शुक्रवार को तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की शानदार वापसी ने उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा। अब मेहमान टीम की नजर सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी पर होगी।

पाकिस्तान ने किया टी20 में 200 से ज्यादा का सबसे तेज रन चेज

बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा के लक्ष्य का सबसे तेज पीछा करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के 205 रन के लक्ष्य को पाकिस्‍तान ने महज 16 ओवर में हासिल किया। पिछला रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 17.4 ओवर में 206 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बड़ा झटका, मुख्‍य गेंदबाज शेष दो मैचों से बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो