यह भी पढ़ें
SRH vs RR Predicted Playing XI: दोनों टीमें विस्फोटक बल्लेबाजों से लैस, जमकर बरसेंगे चौके-छक्के, देखें संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीयः हेड टू हेड
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पलड़ा न्यूजीलैंड टीम पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 47 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान ने 24 मैच में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की है, जबकि उसे 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मैच का परिणाम नहीं निकला सका। हालाकि घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। न्यूजीलैंड में मेजबान टीम से पाकिस्तान ने कुल 23 मैच खेले, जिसमें उसे 9 मैच में जीत जबकि 14 मैच में हार झेलनी पड़ी है।भारत में कहां देखें मैच
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव के ऐप और वेबसाइट पर देख सकेंगे। दोनों टीमों के मुकाबले को आप भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 11ः45 बजे से देख सकेंगे।पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
मोहम्मद हारिस (विकेट-कीपर), हसन नवाज, सलमान अली आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ। यह भी पढ़ें