पहले फिन एलन ने मोहम्मद अली को कूटा
पाकिस्तान के 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने पहले ओवर में पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अच्छी तरह से परखा और कोई रन भी नहीं बनाया। इसके बाद फिन एलन ने दूसरे ओवर लेकर आए मोहम्मद अली की गेंदों पर तीन छक्के जड़ते हुए 18 रन बना डाले। इसके बाद तीसरे ओवर में फिर से सेफर्ट और शाहीन का आमना-सामना हुआ।
शाहीन ने एक ओवर में लुटाए 26 रन
शाहीन ने तीसरे ओवर की पहले गेंद लेंथ डिलिवरी डाली, जिस पर सेफर्ट ने फ्रंट फुट पर आते हुए शानदार छक्का जड़ डाला। शाहीन दूसरी गेंद वाइड ऑफसाइड लेंथ डिलिवरी डाली और सेफर्ट ने उसे कवर के ऊपर से सीधे बाउंड्री के पार भेजकर दूसरा छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद खाली रही तो चौथी गेंद पर सेफर्ट ने दो रन भागे। इसके बाद पांचवीं लेंथ गेंद को सेफर्ट ने फिर से हवाई यात्रा पर भेज दिया। फिर तीसरे ओवर की आखिरी गेंद शाहीन ने शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर सेफर्ट ने करारा प्रहार करते हुए फिर से छक्का मार दिया। इस तरह सेफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में चार छक्कों की मदद से 26 रन लूटे।
6 में से 4 गेंदबाज 10 या उससे ऊपर की इकॉनमी से पिटे
पाकिस्तान के हारिस राऊफ और खुशदिल शाह को छोड़कर सभी चार गेंदबाजों ने 10 या उससे ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। शाहीन ने 10.30 तो शादाब खान ने 10 की इकॉनमी से रन दिए। वहीं, मोहम्मद अली ने 17 तो जहांदाद खान ने 19.70 की इकॉनमी से खूब रन लुटाए।