महज 11 के स्कोर पर पाकिस्तान के 4 विकेट गिरे
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ही खराब रही। उसने 4.4 ओवर में महज 11 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों को खो दिया। मोहम्मद हारिस 0, हसन नवाज 0, इरफान खान 1 और शादाब खान 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई। खुशदिल ने 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने चार विकेट हॉल, जैमिसन ने तीन और ईश सोढ़ी ने दो विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
पाकिस्तान के 92 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। न्यूजीलैंड का एकमात्र विकेट 53 के स्कोर पर टिम सेफर्ट के रूप में गिरा। टिम ने 44 रन बनाए और वह अबरार अहमद की गेंद पर मोहम्मद हारिस को कैच थमा बैठे। इसके बाद टिम रॉबिनसन 18 और फिन एलन ने 29 रन की पारी खेलते हुए कीवी टीम को 9 विकेट से बेहद आसान जीत दिलाई।