scriptNZ vs PAK 1st ODI Highlights: 25 रन के भीतर 7 विकेट गंवाकर हार गई पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमेन ने जड़े 19 छक्के-चौके | nz vs pak 1st odi highlights mark chapman score hundred as new zealand beats pakistan by 73 runs | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK 1st ODI Highlights: 25 रन के भीतर 7 विकेट गंवाकर हार गई पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमेन ने जड़े 19 छक्के-चौके

New Zealand vs Pakistan: शनिवार को नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

भारतMar 29, 2025 / 12:40 pm

Vivek Kumar Singh

NZ vs PAK 1st ODI Highlights 2025
NZ vs PAK ODI Score and Highlights: शनिवार को नेपियर में एक बार फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजी लाइनअप ध्वस्त हो गई। न्यूजीलैंड से मिले 345 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 271 रन पर ढेर हो गई। एक समय पाकिस्तान ने 240 के स्कोर तक सिर्फ 3 विकेट गंवाए थे लेकिन बाबर आजम के आउट होते ही पाकिस्तान की टीम अगले 25 रन के भीतर ही ढेर हो गई और पहले वनडे में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 73 रनों से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चैपमेन ने शानदार शतक जड़ा तो डेरिल मिचेल और मोहम्मद अब्बास ने अर्धशतकीय पारी खेली।

संबंधित खबरें

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड को विल यंग और निक केली से अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 50 के स्कोर पर टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद डेरिल मिचेल और मार्क चैपमेन ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान गेंदबाजों को खूब धोया। दोनों के बीच 199 रन की साझेदारी हुआ। मिचेल 42वें ओवर में 76 रन बनाकर आउट हुए तो चैपमेन ने शतक पूरा किया और 44वें ओवर में 132 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने 6 छक्के और 13 चौके लगाए। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से टीम को 344 तक पहुंचाने में मदद की।
345 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। उस्मान खान और अब्दुल्ला शफिक ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। उस्मान 36 रन बनाकर नाथन स्मिथ का शिकार हुए तो शफिक भी 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली। हालांकि दोनों ने विकेटों के गिरने के सिलसिले पर तो ब्रेक लगाई लेकिन रनगित नहीं बढ़ा सके। 29वें ओवर में जब पाकिस्तान 164 रन बना चुका था और उसे जीत के लिए 128 गेंदों में 181 रन की जरूरत थी तब कप्तान रिजवान 30 रन बनाकर आउट हो गए।

फिर फ्लॉप हुई पाक की बैटिंग

इसके बाद बाबर आजम को सलमान आगा का साथ मिला। दोनों ने टीम के लिए अगले 9 ओवर में 80 रन से ज्यादा जोड़े लेकिन 39वें ओवर में बाबर के आउट होने के बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला फिर शुरू हुआ और पूरी टीम 44.1 ओवर में ढेर हो गई। सलमान आउट होने वाले 9वें बल्लबाज थे और उन्होंने 48 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। दोनों टीमों के बीच हेमिल्टन में दूसरा वनडे खेला जाएगा, जहां पाकिस्तान अपनी गलतियों को सुधारकर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK 1st ODI Highlights: 25 रन के भीतर 7 विकेट गंवाकर हार गई पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के मार्क चैपमेन ने जड़े 19 छक्के-चौके

ट्रेंडिंग वीडियो