scriptNZ vs PAK: पाकिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड तीसरे टी20 में बरसेंगे रन या बरपेगा गेंदबाजों का कहर, जानें ईडन पार्क की पिच का हाल | New Zealand vs Pakistan 3rd T20I Eden Park Auckland Pitch Report | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: पाकिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड तीसरे टी20 में बरसेंगे रन या बरपेगा गेंदबाजों का कहर, जानें ईडन पार्क की पिच का हाल

NZ vs PAK 3rd T20i Pitch Report: न्‍यूजीलैंड बनाम पाकिस्‍तान 5 मैचों की टी20 सीरीज अब अहम मोड़ पर है। कीवी टीम 2-0 से आगे है और वह लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगी तो पाकिस्‍तान वापसी के इरादे से उतरेगी। इस मैच से पहले जान लीजिये ऑकलैंड के ईडन पार्क की पिच का हाल।

भारतMar 20, 2025 / 09:56 am

lokesh verma

NZ vs PAK 3rd T20i Pitch Report:
NZ vs PAK 3rd T20i Pitch Report: न्‍यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मैचों की सीरीज में अब अहम मोड़ पर आन खड़ी हुई है। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में अभी तक मेजबान टीम पूरी तरह से पाकिस्‍तान पर हावी नजर आ रही है। पहले दो मैच जीतकर कीवी टीम ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्‍यूजीलैंड की नजर अब तीसरा मैच जीतकर सीरीज कब्‍जाने पर होगी। वहीं, पाकिस्‍तान के पास वापसी का आखिरी मौका होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ये मुकाबला शुक्रवार 21 मार्च ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। इस मैच से पहले आपको ईडन पार्क की पिच रिपोर्ट बताते हैं।

NZ vs PAK 3rd T20i Pitch Report  

ऑकलैंड के ईडन पार्क की पिच की बात करें तो यहां अक्‍सर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। हालांकि शुरुआत में यहां नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। अगर शुरुआत में बल्‍लेबाज धैर्य के साथ खेलें तो बाद में बड़े स्‍कोर तक पहुंचा जा सकता है। ईडन पार्क में ड्रॉप-इन पिच का इस्‍तेमाल होता है, जो आम तौर पर धीमी होती है।

ईडन पार्क के आंकड़े

ईडन पार्क में अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इनमें से पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 14 तो 12 मैच रन चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्‍कोर 161 रन है तो दूसरी पारी का औसत स्‍कोर 146 रन है। यहां अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 245/5 है, जो ऑस्‍ट्रेलिया ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं, यहां का न्‍यूनतम स्‍कोर 76/10 है, बांग्‍लादेश की टीम ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। 
यह भी पढ़ें

शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध हटा, गेंदबाजी एक्शन को मिली क्लीन चिट

न्‍यूजीलैंड टीम स्‍क्‍वॉड

टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स, टिम रॉबिन्सन, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।

पाकिस्‍तान टीम स्‍क्‍वॉड

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, अबरार अहमद, ओमैर यूसुफ, अब्बास अफरीदी, उस्मान खान, सुफियान मुकीम।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: पाकिस्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड तीसरे टी20 में बरसेंगे रन या बरपेगा गेंदबाजों का कहर, जानें ईडन पार्क की पिच का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो