इस प्रतियोगिता में कुल छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें नीरज ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि एक बार फिर वे 90 मीटर की प्रतिष्ठित दूरी पार करने में पीछे रह गए। नीरज के बाद दक्षिण अफ्रीका के डौव स्मिट 82.44 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट में केवल नीरज और स्मिट ही 80 मीटर की दूरी पार कर सके। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही डंकन रॉबर्टसन रहे, जिन्होंने 71.22 मीटर का प्रयास किया।
इस जीत के साथ नीरज का आत्मविश्वास अब आगामी दोहा डायमंड लीग टूर्नामेंट के लिए और मजबूत हुआ है। डायमंड लीग 16 मई से शुरू होने जा रही है। गौरतलब है कि नीरज ने इससे पहले लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर का थ्रो करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। उस प्रतियोगिता में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर के थ्रो के साथ खिताब जीता था।
वहीं, पेरिस ओलंपिक में नीरज गोल्ड मेडल से चूक गए थे। उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो किया था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।