scriptMI vs SRH Pitch Report: जमकर बरसेंगे चौके- छक्के, क्या फिर दोनों पारियों में बनेगा 250 से ज्यादा का स्कोर, पढ़ें मुंबई की पिच रिपोर्ट | Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Wankhede Stadium pitch report mumbai weather rain forecast IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

MI vs SRH Pitch Report: जमकर बरसेंगे चौके- छक्के, क्या फिर दोनों पारियों में बनेगा 250 से ज्यादा का स्कोर, पढ़ें मुंबई की पिच रिपोर्ट

MI vs SRH, IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से अनुकूल रही है। यहां की लाल मिट्टी से बनी पिच में स्वाभाविक उछाल होती है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है।

भारतApr 17, 2025 / 04:38 pm

Siddharth Rai

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 33वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जहां घरेलू दर्शकों के बीच खेलते हुए मुंबई की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
वहीं दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मुकाबला बेहद अहम होगा। टीम अंक तालिका में निचले पायदान पर है और इस मुकाबले में जीत हासिल कर अपनी स्थिति में सुधार करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई का यह ऐतिहासिक मैदान बल्लेबाजों के लिए हमेशा से अनुकूल रहा है। यहां की लाल मिट्टी से बनी पिच में स्वाभाविक उछाल होती है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है। यही वजह है कि इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले आम बात हैं।
हालांकि, स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से ज्यादा सहायता नहीं मिलती, और उन्हें सफलता पाने के लिए लाइन और लेंथ में निरंतरता बनाए रखनी होती है। तेज गेंदबाजों को भी घास की कमी के कारण सीमित मदद मिलती है, हालांकि नई गेंद से शुरुआती ओवरों में कुछ मूवमेंट ज़रूर देखने को मिल सकती है।
इस मैदान पर टॉस का भी अहम रोल होता है। आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके और लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो।

मुंबई के मौसम का हाल –

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 15 अप्रैल को मुंबई का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

हालांकि दिन के समय तेज गर्मी और उमस महसूस की जा सकती है, लेकिन चूंकि मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मुकाबला नाइट टाइम में खेला जाएगा, ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
फिर भी, ह्यूमिड कंडीशंस के चलते खिलाड़ियों की फिटनेस और हाइड्रेशन इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं, खासकर तेज गेंदबाजों के लिए। ओस का असर भी दूसरी पारी में देखने को मिल सकता है, जो टॉस के फैसले को प्रभावित करेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs SRH Pitch Report: जमकर बरसेंगे चौके- छक्के, क्या फिर दोनों पारियों में बनेगा 250 से ज्यादा का स्कोर, पढ़ें मुंबई की पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो