सीएसके को कब-कब करना पड़ा बड़ी हार का सामना
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल में क्लासिक माने जाते हैं। फैंस को इन मैचों का इंतजार रहता है। आईपीएल 2025 की शुरुआत सीएसके ने एमआई को हराकर की थी। अब एमआई ने हिसाब बराबर कर लिया है। सीएसके को विकेट के मामले में सबसे बड़ी हार 2020 सीजन में मिली थी। तब एमआई ने शारजाह के मैदान पर 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। 2008 में वानखेड़े में भी एमआई ने सीएसके को 9 विकेट से हराया था। अब एक बार फिर इतने ही विकेट से सीएसके को हराया गया है।
एमआई ने सीएसके के खिलाफ पिछले 8 मैचों में से सिर्फ दो जीते
आंकड़ों में जहां एमआई का पलड़ा भारी लग रहा है, वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले कई मैच दूसरी कहानी बयां करते हैं। एमआई को रविवार रात मिली जीत सीएसके के खिलाफ पिछले आठ मैचों में आई सिर्फ दूसरी जीत थी। यहां तक कि सीएसके के खिलाफ इससे पहले पिछले चार मैचों में एमआई को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा था। एमआई की लगातार तीसरी जीत
ताजा जीत एमआई के लिए इस सीजन में लगातार तीसरी जीत थी। धीरे-धीरे अंक तालिका में यह टीम ऊपर पहुंच रही है। हालांकि अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है, लेकिन एमआई की जीत और रोहित शर्मा की देर से आई फॉर्म फैंस के लिए काफी उत्साहजनक है। एमआई और सीएसके दोनों ने 8-8 मैच खेले हैं। एमआई ने इसमें चार जीत दर्ज की है और सीएसके ने दो ही जीत दर्ज की हैं।