scriptMI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को छह विकेट से हरा डबल्यूपीएल 2025 से बाहर किया | Patrika News
क्रिकेट

MI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को छह विकेट से हरा डबल्यूपीएल 2025 से बाहर किया

UPW vs MI: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बनाए और मैच जीत लिया।

भारतMar 07, 2025 / 08:31 am

Siddharth Rai

UP Warriorz vs Mumbai Indians, WPL 2025: एमेलिया कर (पांच विकेट) और हेली मैथ्यूज (दो विकेट/68 रन) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को वूमेंस प्रीमियर लीग के 16वें मुकाबले में गुरुवार को यूपी वॉरियर्ज को नौ गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। मुंबई इंडियंस की छह मैचों की यह चौथी जीत हैं।
यूपी वॉरियर्ज के 150 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 24 के स्कोर पर एमेलिया केर (10) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी नेट सायवर ब्रंट ने हैली मैथ्यूज के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी हुई।
13वें ओवर में ग्रेस हैरिस ने नेट सायवर ब्रंट को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नेट सायवर ब्रंट ने 23 गेंदों में सात चौके लगाते हुए (37) रनों की पारी खेली। 14वें ओवर में क्रांति गौड़ ने हैली मैथ्यूज को आउटकर पवेलियन भेज दिया। हैली मैथ्यूज ने 46 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए आतिशी अंदाज में (68) रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर (चार) रन बनाकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुई।
19वें ओवर की तीसरे गेंद पर यास्तिका भाटिया ने विजयी चौका लगाकर स्कोर पांच विकेट पर 153 रन कर अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। यास्तिका भाटिया (10) और अमनजोत कौर (12) रन बनाकर नाबाद रही। यूपी वॉरियर्ज की ओर से ग्रेस हैरिस को दो विकेट मिले। शिनेल हेनरी, कांति गौड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां मुम्बई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्ज के लिए ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वॉल ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। सातवें ओवर में हेली मैथ्यूज ने ग्रेस हैरिस को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद एमेलिया केर ने किरण नवगिरे (शून्य) को आउट कर पेवलियन भेज दिया।
जॉर्जिया वॉल ने 33 गेंदों में 12 चौके लगाते हुए (55) रनों की पारी खेली। उन्हें 12वें ओवर में नेट सायवर ब्रंट ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद मुम्बई के गेंदबाजी आक्रमण के आगे यूपी का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका। दिनेश वृंदा (10), शिनेल हेनरी (छह), श्वेता सहरावत (शून्य), उमा छेत्री (एक) और सोफी एकल्सटन (16) रन बनाकर आउट हुई।
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्ज की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 150 रन के स्कोर पर रोक दिया। मुंबई इंडियंस की ओर से एमेलिया केर ने पांच विकेट लिये। हेली मैथ्यूज को दो विकेट मिले। पारुनिका सिसोदिया और नेट सायवर ब्रंट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs UPW: मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्ज को छह विकेट से हरा डबल्यूपीएल 2025 से बाहर किया

ट्रेंडिंग वीडियो